ETV News 24
देशबिहाररोहतास

मनरेगा बना स्थानीय और प्रवासी श्रमिकों का सहारा

सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी
सूर्यपुरा, रोहतास। प्रखंड क्षेत्र में स्थानीय मजदूरों के साथ प्रवासी श्रमिकों के लिए मनरेगा ही सहारा बनी है। कोरोना महामारी को ले लगे लॉकडाउन के दौरान गरीब-तबके के लोगों के बीच आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई थी। अब जब सरकार द्वारा मनरेगा के तहत योजना शुरू की गई तो ,मजदूरों को काम मिलने लगा और उनकी आर्थिक तंगी कुछ हद तक दूर हुई है। प्रखंड के पांच पंचायतों में 268 योजना प्रस्तावित है, जिसमें 238 योजनाओं पर कार्य चल रहा है। इसमें फिलवक्त प्रतिदिन 1000 मजदूरों को काम मिल रहा है। मनरेगा के तहत करहा की सफाई, आहर, पइन, नहर, तालाब की खोदाई का कार्य शुरू है। दूसरी तरफ किसानों की रैयती जमीन में तालाब खोदाई को खेत पोखरी योजना के नाम से जाना जा रहा है।
इस संबंध में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन सिंहा ने बताया कि पंचायतों में शारीरिक दूरी के साथ ही कार्य चल रहा है। कार्य स्थल पर साबुन, पानी, सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। सभी मजदूरों को मास्क भी दिया गया है। आगे और कार्य बढ़ाया जाएगा, ताकि स्थानीय मजदूरों के साथ अधिक से अधिक बाहर से आए प्रवासी कामगारों को भी काम मिल सके। साथ ही लोगों से कहा गया है कि अगर किसी को काम चाहिए तो पूर्व का जॉब कार्ड है तो ठीक है, यदि नही है तो नया बनाने के लिए आवेदन के साथ कार्यालय में मिल सकते हैं।

Related posts

डीजे बजाने को लेकर छिड़ी जंग ! शादी समारोह मातम में तब्दील, मारपीट में 1 की मौत,12 घायल

ETV News 24

रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर में उत्पादन बढ़ाने को लेकर 170 लूम बढ़ाने की प्रक्रिया तेज- निदेशक

ETV News 24

आशा ने दिया सामुदायिक अस्पताल में धरना 9 सूत्री मांग को लेकर घंटों डटे रहे ओपीडी का कार्य प्रभावित

ETV News 24

Leave a Comment