ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

डीजे बजाने को लेकर छिड़ी जंग ! शादी समारोह मातम में तब्दील, मारपीट में 1 की मौत,12 घायल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार में शादी समारोह में डीजे बजाना आम बात हो गयी है। शादी के दौरान लोग डीजे का भरपूर आनंद ले रहे हैं लेकिन यही डीजे कहीं – कहीं लोगों के लिए खासकर वर और वधु पक्ष के लिए ही परेशानी का सबब बनता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां डीजे के कारण शादी समारोह मातम में तब्दील हो गयी।खबर है कि समस्तीपुर में शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर बारातियों और लड़की वालों के बीच विवाद हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया। फिर सभी बारातियों को बकायदा खाना खिलाया गया। इसके बाद जब बाराती वापस जा रहे थे तो 10 से 15 लोगों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया। इसके बाद बारातियों के साथ जमकर मारपीट की गई। इसमें घटना में एक युवक मौत हो गई। वहीं 12 अन्य लोग घायल हैं। जिनका इलाज अभी चल रहा है। घटना मंगलवार की रात पटोरी थाने के जिरात गांव के पुल के पास की है। मृतक युवक की पहचान इसी थाने के विशनपुर पहाड़पुर गांव विशुन राय के बेटे शिवशंकर राय( 35) के रूप में की गई है।वहीं घटना के विरोध में बुधवार की सुबह लोगो ने पटोरी चंदन चौक के पास सड़क जाम कर दिया। जिस कारण समस्तीपुर- पटोरी- पटोरी मुरादपुर पथ पर जाम लग गया है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच जाम हटाने में जुटी है।इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रात विशपुर गांव से तारा धमौन गांव में बारात आई थी। शादी में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। दरवाजा लग गई उसके बाद दूल्हे को शादी के बाद घर के अंदर ले जाया गया। इसके बाद जब बाराती खाना खाने के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान जिरात पुल के पास 10 – 15 की संख्या में बाइक सवार लोगों ने सड़क जाम कर सभी लोगों को घेर लिया और लोगों पर हमला बोल दिया।इस घटना में लौट रहे बारातियों की जमकर पिटाई की गई। इसमें दर्जनभर लोग जख्मी हो गए। सभी लोगों को बाराती उठाकर पटोरी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के क्रम में शिवशंकर की मौत हो गई।मौत की सूचना पर भड़के लोग :बाराती की मौत की सूचना जैसे ही गांव में फैली लोग भड़क उठे। लोगों ने शव के साथ पटोरी के चंदन चौक को जाम कर दिया। लोग आरोपियों की गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं।इस संबंध में पटोरी के डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बारात में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था। बारात जब लौट रही थी इस दौरान पुल के पास हमला बोला गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पटोरी पुलिस को निर्देश जारी किए गए हैं।

Related posts

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राजद ने बीजेपी की केंद्र सरकार को घेराल

ETV News 24

अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से अवैध बालू घाट को कराया ध्वस्त

ETV News 24

वासुदेवपुरम पंचायत में बिना मानक के नाला निर्माण वार्ड 10 में चतरपुर ,वार्ड 12 में पीसीसी सड़क निर्माण के बिना बोर्ड के 15वीं वित्त आयोग से कराए जाने को लेकर ग्रामीण सहित उप मुखिया संयुक्त हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्तरीये जांच की मांग

ETV News 24

Leave a Comment