ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

मोहनपुर मुखिया खुशबू यादव के द्वारा अपने पंचायत में कोरोना से बचाव के लिए हैंड सेनिटीज कर 760 लोगो को साबुन मास्क,बिस्कुट टॉफी बाटी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार
समस्तीपुर के मोहनपुर में 760 लोगो को कोरोना वायरस महामारी के इस जंग में संक्रमण की रोक थाम के लिए ग्राम पंचायत राज मोहनपुर की मुखिया सह जिला अध्यक्ष मुखिया संघ समस्तीपुर श्रीमती खुशबू कुमारी के द्वारा अपने पंचायत के वार्ड संख्या -10( मोहनपुर ) में घर – घर जाकर जागरूकता अभियान चला कर अपने निजी कोष से लगभग 760 लोगों को हैंड सेनेटाइज करवाया और उनलोगो के बीच मास्क, साबुन,बिस्कुट , टॉफी वितरण किया एवं कुछ बेहद असहाय गरीब लोगो को राशन और रुपया भी वितरण किया। जिसका व्यवस्था युवा समाजसेवी विमलेश राय के द्वारा किया गया।

Related posts

समस्तीपुर प्रखंड के बैदौलिया ,बाजितपुर और हरपुरसिंघिया गांव में जन निर्माण केंद्र के पहल एवम जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से 6 माह से लेकर 5 वर्ष तक के 160 बच्चों को नियमित सुबह में दूध और बिस्कुट दिया जा रहा है

ETV News 24

जैविक उत्पाद बिक्री केंद्र का उद्घाटन

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के वारिसनगर में बच्चों के विवाद को लेकर भीषण मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

ETV News 24

Leave a Comment