ETV News 24
देशपटनाबिहार

पुरा देश इन दिनो कोरोना काल से गुजर रहा है,जहाँ हर तबका त्राहिमाम है,वैश्विक कोरोना संकट के कारण पुरे देश भर मे लॉकडाउन चल रहा है

मसौढी में जन जीवन पर आर्थिक संकट गहराने लगा है।
ऐसे में लोगों की माली हालात काफी खराब हो जाने के कारण लोगों को घर गृहस्थी चलाने में आम आवाम को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है
।वहीं दुसरी ओर ऐसे हालात में मसौढी़ समेत प्रदेश भर के निजी स्कूल संचालको द्वारा बिना कक्षा संचालन किये जबरन स्कूल फीस वसुली हेतु वाटसप एवं मोबाइल द्वारा ट्यूशन फीस,एनुअल चार्ज,परीक्षा चार्ज,मेटेंनस चार्ज,कम्पयूटर चार्ज,गेम चार्ज एवं अन्य चार्ज के नाम पर राशि जमा करने हेतु बच्चों एवं अभिवावको पर दबाब डाल रहे हैं।जबकि इस कोरोना में आर्थिक संकटकाल से निजात पाने हेतु केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार ने भी आम आवाम के जनहित परेशानी को समझते हुए संस्थान संचालको एवं मकान मालिकों एवं अन्यो से फिस और किराया माफ करने का अपील कर चुकी हैं।इसके वावजुद स्कूल संचालको द्वारा वाटसप के माध्यम से बच्चों को पढा़ने का दावा किया जा रहा है,जो की छात्रों के हित के लिए न्यायसंगत नहीं है।राज्य सरकार के इस कल्याणकारी योजना में छात्र और युवाओं का उपेक्षा दुर्भाग्यपूर्ण हैं।वही इस सदर्भ में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा एक प्रतिनिधि मंडल आज बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव मो0 अरफराज साहिल के नेतृत्व में पटना जिला पदाधिकारी,पटना शिक्षा पदाधिकारी,मसौढी़ अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार,एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रतिनिधि को एक ज्ञापन पत्र सौपा हैं।वही मांग पत्र देते हुए पटना जिला कांग्रेस कमिटी उपाध्यक्ष ईन्द्रमणी देवी,प्रदेश सचिव मो0 अरफराज साहिल ने माँग कि जहाँ आम आवाम अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने मे सक्षम नहीं है।वही इस सदर्भमें अपने तत्काल प्रभाव से निजी स्कूल संचालको पर शूल्क वसुली को अविलम्ब रोक लगाते हुए लॉकडाउन के दौरान तीन महीने का स्कूल का सभी शुल्क माफ करने की मांग बिहार सरकार से की है।

Related posts

धनतेरस को लेकर बाजारों की चहल-पहल बढ़ी,दिन भर बाजार रहा खरीददारों से गुलजार

ETV News 24

अनुज सिंहा को भाजपा के आईटी सेल व सोशल मीडिया अध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष

ETV News 24

मसौढी मे भारत बंद का असर रहा

ETV News 24