ETV News 24
देशबिहाररोहतास

जनता दरबार में भूमि संबंधित छः में से चार विवादों का हुआ निपटारा

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर –स्थानीय परिसर में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार में आए आवेदन को अंचलाधिकारी सुरजेश्वर श्रीवास्तव एवं थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल एवं एसआई वंदना कुमारी ने संयुक्त रूप से निष्पादन किया। अंचलाधिकारी ने बताया कि थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर थानाध्यक्ष के सहयोग से जमीनी विवाद का समाधान किया गया।इस संबंध में कुल छःफरियादियों का जमीनी विवाद का आवेदन प्राप्त हुए थे,जिस आवेदन को बारी बारी से शिकायत सुनी गई।जिसमे से चार मामलों का निष्पादन आपसी सहमति से ऑन द स्पाट किया गया,जबिक दो मामलों का एक पक्ष के लोग जुटे दुसरे पक्ष के लोग के नही आने कारण निलंबित रहा, जो अगले जनता दरबार में सुनवाई की जायेगी।जिस,निलम्बित मामलों के फरियादियों को अगले जनता दरबार में बुलाया गया।

Related posts

दो दिवसीय तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता का महंत नारायण दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे हुआ आयोजन

ETV News 24

एनडीए सरकार को वोट मात्र से अधिक वोटरों की चिंता है : डॉ प्रेम कुमार

ETV News 24

साइकिल दुकानदार की बैग लेकर चंपत हुए टेंपो चालक, नगदी मोबाइल बैग में थी, पीड़ित ने दिया थाने में आवेदन

ETV News 24

Leave a Comment