ETV News 24
देशपटनाबिहार

मसौढ़ी में आम तोड़ने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट के बाद चलीं गोलियां

मसौढी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मटौढा गांव में बुधवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व रोड़ेबाजी में तीन लोग घायल हो गए। इस दौरान एक पक्ष द्वारा फायरिंग भी की गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी।घटना का कारण चार दिन पूर्व आम के बगीचे से आम तोड़ लेने पर दोनों पक्षों के बीच हुआ विवाद व एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के एक युवक को बुलाकर की गई मारपीट बताया जाता है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच में जुटी थी।

*चार दिन पुराना विवाद*

जानकारी के मुताबिक गांव के झुनझुन रविदास एक ग्रामीण के आम के बगीचा की देखभाल करता है। इधर 4 दिन पूर्व दूसरे पक्ष ने बगीचा से आम तोड़ लिया था। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच बकझक हो गई थी और आम तोड़नेवाले की पहचान झुनझुन रविदास के गोतिया सूबेलाल रविदास के पुत्र सूरज कुमार ने की थी। इसे लेकर दूसरे पक्ष ने सूरज को घर से बुलाकर उसकी पिटाई कर दी थी।
*पहले से प्लानिंग थी*
आरोप है कि बुधवार की शाम दूसरे पक्ष ने कुछ बाहरी लोगों को बुला रखा था जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और एक पक्ष ने घर की छत से फायरिंग व रोड़ेबाजी करनी शुरू कर दी। रोड़ेबाजी में छह लोग घायल हो गए। घायलों में रंजन कुमार दास, पवन कुमार दास, सतीश कुमार समेत अन्य लोग शामिल है। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और मामले की छानबीन में जुट गई थी। चर्चा है कि रोड़ेबाजी में एक सिपाही भी चोटिल हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इधर घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Related posts

भाजपा विधानसभा की कोर कमिटी की हुई बैठक

ETV News 24

रेल महाप्रबंधक के बैठक मे सांसद प्रिंस राज ने समस्तीपुर रेल मण्डल के सभी रुके कार्यों को जल्द ही पूरा करने पर जोड़ दिया

ETV News 24

बिहार के समस्तीपुर में मुखिया के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, पुलिस ने कहा दुष्कर्म के आरोप में फरार है मुखिया पुत्र

ETV News 24

Leave a Comment