ETV News 24
देशबिहाररोहतास

ट्रेनों की परिचालन को देखते हुए सैनेटाइजेशन की प्रक्रिया युद्धस्तर पर शुरू 

डेहरी ओन सोन रोहतास

1 जून से शुरू होने जा रही ट्रेनों की आवाजाही को देखते हुए स्थानीय रेल प्रशासन ने डिहरी ऑन-सोन रेलवे स्टेशन पर सैनेटाइजेशन की प्रक्रिया युद्धस्तर पर शुरू करवाया।आज डेहरी स्टेशन की  प्लेटफार्म, फूटओभर ब्रिज, प्रतीक्षालय, टेलिकॉम कार्यालय, जीआरपी, आरपीएफ, सीएंडडब्लू, आरक्षण केन्द्र सहित स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में भी सैनेटाईजर, बिलिचिंग पाउडर तथा सोडियम हाइपोक्लोराईट के माध्यम से दिन भर साफ सफ़ाई का काम चलता रहा।

ज्ञातव्य हो कि कुछ दिन पहले  राजकीय रेल सुरक्षा बल डेहरी स्टेशन के पूर्व थानाध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सुनते ही स्टेशन की सफाई व्यवस्था का काम देख रहे एक नीजि  कंपनी के लोग भाग खड़े हुए थे। जिस पर रेल प्रशासन ने कडी करवाई करते हुए उसे सफाई व्यवस्था की अनुबंध से मुक्त कर दिया था। और इस दौरान प्रशासन अपने स्तर पर ही सफाई का कार्य शुरू किया था। लेकिन अब रेलवे ने डिहरी ऑन-सोन  स्टेशन के साफ सफ़ाई का काम कुछ दिनों के लिए निजी कंपनी को सौंपा है। जिससे सफाई व्यवस्था में तेजी देखी जा रही है।

डेहरी स्टेशन प्रबंधक राजीव कमल एवं सफाई व्यवस्था के प्रभारी सह सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग एस एम सिंह ने बताया कि कंपनी को सोशल डिस्टेंसि का पालन करते हुए नियमित रूप से प्लेटफॉर्म, फूटओभर, सभी स्टेशन पर अवस्थित कार्यालयों, बुकिंग काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया तथा फूटओभर ब्रिज के रेलिंग आदि स्थलों को साफ सफाई करते रहने की हिदायत दी गई है ताकि कोरोना के संक्रमण की संभावनाओं को खत्म किया जा सकें।

Related posts

जिला पुलिस की सफलता घर में हुयी चोरी की घटना का 72 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन

ETV News 24

छिनतई गिरोह का भंडाफोड़…. पाँच अभियुक्त गिरफ्तार

ETV News 24

खेढी मंदिर परिसर में बड़े ही धूमधाम से आज दूसरे दिन कार्यक्रम का आयोजन कर मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव

ETV News 24

Leave a Comment