ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जिला पुलिस की सफलता घर में हुयी चोरी की घटना का 72 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कोठिया स्थित शाकीना खातून के घर में हुयी चोरी की घटना का 72 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन करते हुये कांड में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार

अपराधकर्मियों के निशानदेही पर चोरी किया गया विभिन्न प्रकार के ज्वेलर्स समेत कांड में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद

बंगरा थाना अन्तर्गत ग्राम कोठिया स्थित शाकीना खातुन के घर में परिवार के सदस्य नहीं होने का फायदा उठाकर अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा घर का ताला तोड़कर घर में रखे इनभटर का बैट्री, ज्वेलर्स आदि की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिस संदर्भ में बंगरा थाना कांड सं0-11/24, दिनांक-01.02.2024, धारा-457/380 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।

अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर द्वारा कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर कांड में संलिप्त दो अपराधकर्मी क्रमशः 01. राजा कुमार, उम्र 25 वर्ष, पे०- राकेश साह, 02. श्रवण सहनी, पे०-अरविंद सहनी दोनों सा०-बेलारी, थाना-उजियारपुर, जिला-समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है जिनके निशानदेही पर कांड में चोरी किया हुआ दो जोड़ा चाँदी का पायल, एक चॉदी का ब्रासलेट, दो चाँदी का अंगूठी समेत घटना में प्रयुक्त स्ट्रीम मोटरसाईकिल रजि०नं० बी०आर०-33ए0के0-4957 बरामद किया गया है। स्वीकोराक्ति बयान में अपराधकर्मी राजा कुमार द्वारा घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुये बताया गया कि ये उजियारपुर थाना से पूर्व में चोरी की घटना में अपने सहयोगी साथी श्रवण सहनी के साथ जेल गया था, उस समय से ये बंद घरों में चोरी करने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान राजा कुमार अपने ससुराल कोठिया आया था और अपनी मोटरसाईकिल से गाँव में घुमकर बंद पड़े घरों को देख रहा था इसी दौरान मुस्लिम मुहल्ला में एक घर इसको बंद मिला जिसका दो-तीन दिन रेकी करने के पश्चात ये अपने साथी श्रवण सहनी को अपनी मोटरसाईकिल से लेकर अपने ससुराल कोठिया आया और 30/31.01.24 की रात्रि में घर का ताला तोड़कर घर में रखे उपरोक्त समानों को चोरी करके मोटरसाईकिल से उजियारपुर चला गया। जब ये ज्वेलर्स को बैग में करके बेचने जाने वाला ही था की पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ़्तार अपराधी

01. राजा कुमार, उम्र-25 वर्ष, पे० राकेश साह, सा०-बेलारी, थाना-उजियारपुर, जिला-समस्तीपुर। 02. श्रवण सहनी, पे०-अरविंद सहनी, सा०-बेलारी, थाना-उजियारपुर, जिला-समस्तीपुर।

बरामदगी:-
01. दो जोड़ा चाँदी का पायल
02. एक चोंदी का ब्रासलेट
03. दो चॉदी का अंगूठी
04. घटना में प्रयुक्त स्ट्रीम मोटरसाईकिल रजि०नं० बी०आर०-33ए0के0-4957

छापेमारी दल
01. पु०अ०नि० मनीषा कुमारी, थानाध्यक्ष बंगरा थाना।
02. पु०अ०नि० अख्तर अंसारी, बंगरा थाना।
03. सि०-दीपक कुमार, बंगरा थाना।
04. सि०-कन्हैया कुमार, बंगरा थाना।

Related posts

कुढवा ग्राम कचहरी उप सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन

ETV News 24

बिजली के चोरी में प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

केआरपी देव कुमार के अध्यक्षता मे बैठक की गई

ETV News 24

Leave a Comment