ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

बिजली के चोरी में प्राथमिकी दर्ज

डेहरी ऑन सोन संवादाता पुष्पा कुमारी

रोहतास जिला के डेहरी नगर में अवैध रूप से विद्युत का उपयोग किए जाने को लेकर देर शाम छापेमारी कर 3 लोगों के विरुद्ध सहायक अभियंता दीपक कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है .साथ ही तीनों पर कुल 90331 का अर्थदंड भी लगाया है। मामले के संदर्भ में सहायक अभियंता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की नगर परिषद क्षेत्र के जक्की बिगहा मोहल्ले में मीटर को बाईपास कर शंभू प्रसाद एवं कृष्ण कुमार द्वारा विद्युत की चोरी की जा रही है और शहजाद खान द्वारा अवैध रूप से विद्युत का उपयोग किया जा रहा है जिसे लेकर छापेमारी की गई और इनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।साथ ही शंभू प्रसाद पर 44928 रुपए कृष्ण कुमार पर 34330रुपए शहजाद खान पर 11073 का अर्थदंड लगाया गया है। सहायक अभियंता ने बताया कि डेहरी प्रमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर विद्युत व्यवस्था की सुदृढ़ीकरण विभाग द्वारा किया जाता है ताकि किसी भी उपभोक्ता को परेशानी नहीं हो।वावजूद इसके अगर उपभोक्ता द्वारा अवैध विद्युत उपयोग किया जाता है तो निश्चित रूप से विभाग द्वारा नियमानुकूल कार्य वाई किया जाएगा

Related posts

रुपए से भरे बैग नहीं देने पर मारपीट करते हुए 260000 रुपए छीन कर फरार हो गए पीड़ित के बाएं पैर में एक गोली मारी जिससे वह गंभीर जख्मी हुआ

ETV News 24

तेज रफ्तार ट्रक से साईड लेने के क्रम में चालक का संतुलन खो देने से सड़क किनारे एक शीसम की पेड़ जा टकराई जिसमें ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हो गया वही चालक व उप चालक बाल वाल बच गया

ETV News 24

डॉ. एसके चौधरी बने समस्तीपुर के नए सिविल सर्जन

ETV News 24

Leave a Comment