ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

लॉकडाउन का पालन करते हुए, वरिष्टतम अधिवक्ता अहमद रजा ‘सोज़’ की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

राजा लीगल एसोसिएट के तहत बिहार के जाने-माने वरिष्ठतम अधिवक्ता अहमद रजा ‘सोज’ की तीसरी पुण्यतिथि लॉक डाउन में भौतिक दूरी का ख्याल रखते हुए l समस्तीपुर जिला न्यायालय कि मुख्तार खाना भवन में सादगी पूर्ण श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर मौजूद अधिवक्ताओं ने कहा कि जनाब राजा साहब एक उच्चस्तरीय अधिवक्ता होते हुएl हमेशा सादगी, मिलनसार, आपसी भाईचारा के तहत इस समस्तीपुर में जनाब राजा साहब का कोई भी अभी तक विकल्प नहीं हुआ है न होगा क्रिमिनल एवं सिविल, मुस्लिम कानून के बड़े जानकार थे जिससे हम लोगों को भी सीखने का मौका मिला वर्ष 2015 में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा स्वच्छ कानूनी पेशा में सबसे उम्र दराज अधिवक्ता होने और पूरे दम के साथ न्यायालय में बड़े-बड़े केसो में बहस करते थेl उक्त अवार्ड में ‘अल्लामा’ अहमद रजा सोज को अवार्ड दिया गयाl जो पूरे अधिवक्ता समाज के लिए गौरव की बात है राजा साहेब के कई जूनियर अधिवक्ता आज न्यायालय में जज हैं और बड़े-बड़े न्यायालय में अधिवक्ता हैं उनकी खूबी आज भी चर्चा की विषय बना रहता है समस्तीपुर में अधिवक्ता , जज हो उन्हें काफी सम्मान देते थे इनकी कमी हमेशा महसूस होगी उक्त कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता सुभेश कुमार थे इस अवसर पर जितेंद्र झा, रविशंकर, राकेश कुमार, ज्योति कुमारी, मोहम्मद सलाम, मोहम्मद आफताब आदि थे।

Related posts

धूमधाम से मनाया गया रंगों का त्योहार होली

ETV News 24

डॉ रेड्डी फाउंडेशन के मित्रा कार्यक्रम अंतर्गत एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के तकनीकी सहयोग से अग्रणी किसानों के बीच खेतीबाड़ी कार्य किया जा रहा है

ETV News 24

समस्तीपुर डी एम ने कृषि विभाग,आत्मा, पशुपालन, गव्य एवं सहकारिता की समीक्षात्मक बैठक

ETV News 24

Leave a Comment