ETV News 24
बिहाररोहतास

समाजिक कार्य मे मेरा शुरू से ही रूची है – विवेक कुमार पांडेय

करगहर (रोहतास )

अपने लिए जिये तो क्या जिये जो दूसरे के लिए जीता है वही असली इंसान होता है । यह कहावत पूरी तरह शाहाबाद प्रक्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी विवेक कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय पर फिट बैठता है । सोनू पांडेय ने हजारो समाजिक कार्य किये है । बजार के साफ-सफाई हो , किसी गरीब असहाय का मदद हो, किसी गरीब के बेटी की शादी मे मदद हो , कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम मे सहयोग करना हो वगैरह वगैरह कार्य श्री पांडेय जी के द्वारा किया जाता रहा है । इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी सोनू पांडेय ने बताया कि समाजिक कार्य मे मेरा शुरू से ही रूची है । किसी भी तरह का समाजिक कार्य करने मे मै पिछे नही हटता । उन्होंने कहा कि मै कोई नेता नही हु मै एक समाजिक कार्यकर्ता हु । जितनी मेरी आर्थिक क्षमता है उसी मे मै समाज के लिए मदद करता हू । ऐसे समाजिक कार्य करने से मुझे बड़ा सूकून मिलता है । विदित हो कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के इस दौर मे सोनू पांडेय के द्वारा आये दिन कही ना कही फांगिग मशीन से छिड़काव किया जाता रहा है । आर्थिक रूप से कमजोर गरीब असहायो के बीच राशन मुहैया कराते रहते है । यहाँ तक कि स्वयं इस कोरोना महामारी मे थर्मल स्क्रीनिंग से लोगो का जांच कर कोरोना वारियर्स की मुख्य भूमिका निभा रहे है ।

Related posts

विपक्षी एकता की मुहीम से डरी भाजपा- धीरेंद्र झा

ETV News 24

भूमि संबंधित विवाद को लेकर ताजपुर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया

ETV News 24

छात्रों शिक्षकों ने निकाली जागरूकता रैली

ETV News 24

Leave a Comment