ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर डी एम ने कृषि विभाग,आत्मा, पशुपालन, गव्य एवं सहकारिता की समीक्षात्मक बैठक

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

जिलाधिकारी महोदय श्री योगेंद्र सिंह के अध्यक्षता में कृषि विभाग,आत्मा, पशुपालन, गव्य एवं सहकारिता विभाग की समीक्षात्मक बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक आत्मा, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, एवं सभी विभाग के कर्मीगण उपस्थित थे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित बिन्दुओं की समीक्षा एवं निर्देश दिए गए:

कृषि:

1. 1,41000 हेक्टेयर सिंचित भूमि है।
2. 1,82000 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है।
3. डीपीआर की एक प्रति अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करने का निर्देश दिया गया।
4. विद्यापति नगर के कृषि योग्य/ सिंचित भूमि पर विमर्श किया गया।
5. कृषि टास्क फोर्स की बैठक से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई।
6. यूरिया के डिमांड का 51% जिले को प्राप्त हुआ है।
7. 33 मीट्रिक टन उर्वरक समस्तीपुर को प्राप्त है।
8. जैविक कॉरीडोर के अंतर्गत 3433 किसान समस्तीपुर जिले अंतर्गत जुड़े हुए हैं।
9. जिले में 2000 एकड़ में जैविक खेती हो रही है।
10. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एक लैब जिले में कार्यरत है, जिसमें प्रत्येक दिन 40 से 55 जांच किया जाता है।

आत्मा:

1. गेहूं, मक्का, गन्ना, तंबाकू की खेती की समीक्षा की गई।
2. समस्तीपुर, कोठिया, ताजपुर और सरायरंजन क्षेत्र में सब्जी की खेती की समीक्षा की गई।
3. हल्दी की फसल व उत्पादन की समीक्षा की गई।
4. लीची, पपीता, हरी मिर्च के उत्पादन पैकेजिंग विक्रय पर समीक्षा की गई।
5. प्रत्येक मंगलवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक बुलाने का निर्देश विशेष कार्य पदाधिकारी को दिया गया। जिसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी को भी बुलाने का निर्देश दिया गया।

मत्स्य:

1. 1248 मत्स्य पालन केंद्र जिले में कार्यरत हैं।
2. 3 हेचडी जिले में वर्तमान में कार्यरत है। 1 पूसा में निर्माणाधीन है।
3. नए तालाबों का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया।
4. नए किस्म के मछली की बीज पर समीक्षा की गई।
5. जल जीवन हरियाली अभियान में सेटेलाइट डाटा पर समीक्षा की गई।
6. जिले में कार्यरत कुल जलकड़ की सूची अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करने का निर्देश दिया गया।

पशुपालन:

1. पशुपालन विभाग अंतर्गत जिले में वर्तमान में कुल 42 डॉक्टर कार्यरत है।
2. बीएलडीए द्वारा प्रोत्साहित कृत्रिम गर्भाधान केंद्र के कार्यों की समीक्षा की गई।

सहकारिता:

1. जिले में कुल सब्जी उत्पादन का कितना प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया गया है, की जानकारी सहकारिता पदाधिकारी से लिया गया एवं प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करने का निर्देश दिया गया।
2. सब्जी उत्पादन व विक्रय में मछली विक्रय को भी शामिल करने का निर्देश संयुक्त रुप से जिला सहकारिता पदाधिकारी व जिला मत्स्य पदाधिकारी को दिया गया।
3. 1000 मिट्रिक टन रखरखाव वाले कुल 21 गोदाम समस्तीपुर जिले में है।
4. पीबीसीएस का भवन बिथान प्रखंड में निर्माण किया गया है।
5. जिला सहकारिता कार्यालय, समस्तीपुर का स्थान राज्य में तीसरे स्थान पर है, पहले स्थान पर लाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया।
6. सीडब्ल्यूजेसी के दो मामले एवं लोक शिकायत में 5 मामले अब तक लंबित पाए गए हैं, जिसे जल्द ही निष्पादित करा लेने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया।
7. अद्यतन प्रतिवेदन के अनुसार कुल 70% भुगतान किया गया है।
8. 2842 मिट्रिक टन चावल समस्तीपुर जिले को प्राप्त है।

Related posts

धमुआ चौक से चैता जाने वाली मुख्य सड़क पर बीयर लदी पिकअप पलटी, आम लदे ट्रे के नीचे छिपाकर ले जा रहा था कारोबारी

ETV News 24

समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा ब्लॉक के समीप देर शाम बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया

ETV News 24

चौंकिये मत, यह मोतीपुर वार्ड-17 स्थित पेड़-पौधे से लिपटा दोनों चालू ट्रांसफार्मर है- सुरेंद्र

ETV News 24

Leave a Comment