ETV News 24
बिहारसुपौल

आईशोलेशसन सेंटर पर प्रवासियों की देख रेख में डटे कर्मचारी

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र अंतर्गत मिरजवा आईशोलेशसन सेंटर की है।प्रवासियों ने बताया की पहले खाने पीने की दिक्कत थी।लेकिन अब खाने पीने की दिक्कत नहीं है।मिरजवा आईशोलेशसन सेंटर की सभी विधि व्यवस्था अब ठीक है।हालांकि कुछ प्रवासियों को चादर नहीं मिली है।वहीं आईशोलेशसन सेंटर पर राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार झा,के द्वारा काम पर लगाए गए बीरबल यादव,ने बताया की आईशोलेशसन सेंटर की विधि व्यवस्था ठीक चल रहा।सप्ताह में खाना भी बदल कर दिया जा रहा है।साथ ही प्रवासियों को जो भी कमी है उसे जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।वहीं आईशोलेशसन सेंटर में रह रहे प्रवासियों में खुशी देखी गई।

Related posts

सप्ताहव्यापी जनसंकल्प अभियान का 24 जनवरी को समस्तीपुर से शुभारंभ करेंगे का० दीपंकर भट्टाचार्य

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने नये निर्माणाधीन समाहरणालय भवन परिसर का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने का दिया निर्देश

ETV News 24

पुसा के शिक्षक अभय कुमार के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर, माले व आइसा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

ETV News 24

Leave a Comment