ETV News 24
Other

मसौढ़ी में गुड ग्रीन बिहार आर्यभट्ट चेतना मंच एवं नशा मुक्त यूथ ब्रिगेड द्वारा 18 दिनों मसौढ़ी के हर चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था किया गया।

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढ़ी में अलाव जलाया जा रहा है। ठंड में अलाव से गरीब आदमी को राहत मिलता है। अलाव सभी जगहों पर चौक चौराहे शहर के चारों तरफ जलाना रहे हैं, गरीब को से ठंड निजात मिले ।

आर्यभट्ट चेतना मंच एवं नशा मुक्ति यूथ ब्रिगेड द्वारा अलाव जलाया गया है। मौके पर उपस्थित डॉक्टर सुनील कुमार गावस्कर इंजीनियर नंदकिशोर यादव प्रशांत शर्मा टुनटुन कुमार ऋषभ कुमार धनंजय चौधरी अजय शर्मा, और मसौढ़ी के समाजिक कार्यकर्ता और गनमान लोग मौजूद रहे। ठंड में गरीब असहाय लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Related posts

मानव श्रृंखला में दहेज और बाल विवाह के खिलाफ निकाली झांकी

admin

पोषण पर आधारित सेमिनार न्यूट्री-उत्सव का समापन

admin

बोकारो: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त के निर्देशानुसार रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज के समीप चेक नाका लगाकर वृहत पैमाने पर गाड़ियों की जा रही जांच

ETV NEWS 24

Leave a Comment