ETV News 24
Other

स्कूलों में उत्साह के साथ मनाया गया बाल दिवस

स्कूलों में उत्साह के साथ मनाया गया बाल दिवस

करगहर /रोहतास /बिहार :- प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विधालय सरस्वती बाल विधालय करगहर ज्ञान ज्योति पब्लिक विधालय बभनी,रामपुर नरेश स्थित डी०पी०एस स्कूल सहित विभिन विधालयों में बाल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित बच्चों के लिए भोजन का आयोजन किया गया। केवाईपी सेंटर में वृहस्पतिवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की 130वीं जयंती व बाल दिवस कार्यक्रम समारोह के अवसर पर कम्प्यूटर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l उक्त अवसर पर कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि प्रखंड समंवयक पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह एवं केवाईपी सेंटर संचालक पदाधिकारी व कार्यक्रम का संयोजक मोहम्मद नौशाद आलम एवं शिक्षिका कुमारी ब्यूटी के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.।बच्चों संबोधित करते हुए प्रखंड समंवयक पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री व बच्चों के आर्दश चाचा नेहरू को याद करते हुए उनके किये गये कार्य व उनके विचारों पर प्रकाश डाले हुए उन्होंने ने कहा कि देश के आजादी के बाद पंड़ित जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्वच्छता पर विशेष जोर दिए गया थे।वहीं उन्होंने ने केवाईपी सेंटर के बच्चों व बच्चियों को विधिवत स्वच्छता के सभी आयामों के बारी बारी से बताये हुऐ उन्होंने ने बच्चों को नसीहत देते हुए कहा कि बैक्टीरिया या वायरस की लम्बाई, चौडाई बहुत बड़ी नही होती है जिसे देखकर आप डर सकते है ,आप सभी बच्चों इसकी पुरी जानकारी शिक्षा व जानकारी के माध्यम से प्राप्त कर महसूस करेंगे, तब आप स्वच्छ बन सकते है ,अंत में सभी मौजूद शिक्षक, शिक्षकोंओं,व बच्चों, बच्चियों से अपील की जब तक हर व्यक्ति अपने स्वच्छ नही होगा तबतक अपने गांव घर परिवार अपने समाज अपने राज्य एव अपने देश को कभी भी स्वच्छ नही कर सकता है।जब आप स्वच्छ नही रहेंगे तो आप हिंदुस्तान के बीच में तथा अपने बिहार राज्य के बीच में कभी भी यह संदेश नही दे सकते है,जय स्वच्छता जय स्वास्थ्यता का इस संदेश को लोगों में पहुचाने के लिए आपको और अपने पुरे परिवार को स्वच्छ एवं स्वस्थ होना होगा।वहीं कार्यक्रम के अंत में कम्प्यूटर प्रतियोगिता में सफल प्रथम स्थान नेहा कुमारी,दितीय स्थान काजल कुमारी, तृतीय स्थान सगीर अंसारी एवं कम्प्यूटर एयरा में सफल ज्योति कुमारी, रेखा कुमारी, मनिषा कुमारी,को प्रखंड समंवयक पदाधिकारी के द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।मौके पर केवाईपी सेंटर के सभी शिक्षक गण व बच्चों बच्चिया उपस्थित थी।

Related posts

राजद के पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश ने बढ़ते प्याज की महंगाई को लेकर, शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो से निकाला आक्रोश मार्च

ETV NEWS 24

बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर पुलिस लाइन में बड़ा खाना का आयोजन किया गया

admin

स्वतंत्रता सेनानी विंध्याचल सिंह की पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

admin

Leave a Comment