ETV News 24
Other

तलाब -पोखरा का सर्वेक्षण कार्य शुरू, 1 सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश

रोहतास/बिहार

जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जिले के तलाब पोखरा का जीर्णोधार किया जाएगा। इसके लिए तलाब पोखरों का सर्वेक्षण कार्य शुरू किया गया है। डीएम के निर्देश पर सीओ और कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जल जल तलाब पोखरा का सर्वेक्षण किया जा रहा है। सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर जीर्णोद्धार की कार्रवाई होगी। सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद तय हुआ कि किन तालाब पोखरों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसी आधार पर कार्रवाई होगी। 1 सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। ताकि जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया जा सके। जीर्णोद्धार के लिए कोई अलग से राशि खर्च की जाएगी। जिस विभाग में तालाब पोखर आते होंगे उस बिभाग कि राशि जीर्णोद्धार की जाएगी। अतिक्रमण करने वाले करीब 7000 से अधिक लोगों को नोटिस दी गई है। उन्हें 15 दिनों का समय दिया गया। नोटिस में कहा गया है कि निर्धारित समय सीमा में भूमि का कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया. है। इसके बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटता है तो प्रशासनिक स्तर पर अतिक्रमण हटाए जाएंगे। डीएम पंकज दीक्षित ने तालाब से अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीओ को निर्देश दिया है। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जिले में अभी तक किसी प्रकार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। जिस व्यक्ति द्वारा तालाब पोखर को अतिक्रमण कर घर बना लिया है। उनके पास जमीन नहीं होने पर उन्हें भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। पिछले दिनों जल्दी वाला हरियाली अभियान की बैठक में डीएम ने निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत तालाब बकरों का जीरणोद्धार किया जाएगा। इसके लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद प्राथमिकता के आधार पर जीर्णोद्धार किया जाएगा अतिक्रमण करने वाले भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

Related posts

मगध इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति को क्षेत्रीय विधायक अभय कुशवाहा ने सराहना की

admin

लॉक डाउन के दौरान खाद्यान्न सामग्री की कालाबाजारी को रोकने के लिए पातेपुर क्षेत्र में प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया

admin

13 जनवरी को जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा होगा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment