ETV News 24
Other

अधिकारियों ने निधि निजी स्कूल संचालकों को दिए कई निर्देश

रोहतास/बिहार

शहर के द डिवाइन पब्लिक स्कूल में रविवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्राइवेट स्कूल के संचालकों के साथ बैठक की। जिसमें मानव श्रृंखला के दौरान सड़क सुरक्षा एवं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पर विमर्श किया गया। प्रखंड शिक्षा अधिकारी रेणु कुमारी ने आरटीआई के तहत स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की सूची जमा करवाने के साथ प्रत्येक वर्ष उनके अभिभावकों का आय प्रमाण पत्र लेने का सुझाव दिया। साथ ही आगामी 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली अभियान के लिए बनने वाली मानव श्रृंखला में विद्यालय की सशक्त भागीदारी की अपील संचालकों से की गई। बिहार शिक्षा परियोजना के एआर पी केदार राम ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत संचालकों को अपने-अपने स्कूलों में छात्रों को जागृत करने के लिए कहा। उन्होंने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रभात फेरी में छात्रों की सहभागिता का निर्देश दिया। उन्होंने स्कूलों में विधानसभा चुनाव कार्यशाला करवाने को कहा गया था। कि छात्रों में विधानसभा चुनाव के प्रति उत्सुकता जागृत हो सके और लोकतंत्र के पर्व को अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग हो। डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक अखिलेश कुमार ने कहा कि निजी स्कूलों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को एक नया आयाम दिया है। बैठक से पहले बिहार शिक्षा परियोजना से आए हुए अतिथियों को डीपीएस के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह ने शॉल व अवार्ड देकर सम्मानित किया। संचालन मोहम्मद अयूब खान ने किया।

Related posts

व्यक्तिगत मदद के साथ-साथ हर संभव मदद पहुँचा रहे है संजय

admin

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

admin

ज्ञान महायज्ञ की निकली कलश शोभा यात्रा

admin

Leave a Comment