ETV News 24
Other

नाट्य महोत्सव की सफलता पर अकस का वनभोज # नाट्य महोत्सव के साथ सामाजिक कार्यों पर हुई चर्चा

डेहरी/रोहतास

अभिनव कला संगम द्वारा दिसंबर में आयोजित हुए पांच दिवसीय ऑल इंडिया नाटक सांस्कृतिक प्रतियोगिता की सफलता पर संस्था द्वारा अस्थाई कार्यालय डालमिया नगर स्थित ड्रीम हाउस में वनभोज का आयोजन किया गया. जिसमें संस्था सदस्यों के साथ-साथ सहयोग कर्ता भी उपस्थित हुए.जिसे संस्था सदस्यों द्वारा फूल माला देकर स्वागत किया गया। संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर रणधीर सिन्हा व सचिव कमलेश कुमार ने कहा कि अभिनव कला संगम समाज के सभी वर्गों के सहयोग से नाट्य से सांस्कृतिक प्रतियोगिता के साथ साथ सालों भर समाजिक कार्य करते हैं। यही कारण है, की छोटे से बड़े महोत्सव सफल हो जाते हैं. पिछले वर्ष मतदाता जागरूकता रैली वृक्षारोपण रक्तदान शिविर समेत नाट्य महोत्सव व सांस्कृतिक महोत्सव शहर के समाजिक कार्यकर्ताओं व शिक्षाविदों पर अपनी छाप छोड़ी है। इस वर्ष भी संस्था द्वारा कई सामाजिक कार्य किए जाएंगे। तथा समाज के सभी अच्छे कार्यों में संस्था भागीदारी निभाएगी.वनभोज में उपस्थित सहयोगी सदस्य भेड़िया निवासी अशोक साह को संस्था की ओर से फूल माला व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. वन भोज कार्यक्रम में संस्था के सचिव कमलेश कुमार, निदेशक संजय सिंह बाला, नंदन कुमार, प्रमोद सिंह, मुन्ना सिंह, सद्दाब सिद्दकी, इंद्र कुमार बाघा, संजय यादव, शशि श्रीवास्तव, संतोष कुमार, कुंदन यादव, रवि तिवारी, वार्ड पार्षद सरोज उपाध्याय, मुन्ना सिंह, संजय सिंह, नागेश्वर सिंह, शिव जी गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे।

Related posts

करगहर में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती

admin

बालिका उच्च विद्यालय में चाइल्डलाइन का जागरूकता अभियान

ETV NEWS 24

जल जीवन हरयाली, होगी जीवन खुशहाली

admin

Leave a Comment