ETV News 24
Other

एनआरसी एवं विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर दिया गया धरना

अरवल/बिहार

अरवल जिला के कुर्था प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में एनआरसी सीएए एवं एनआरपी सहित विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित राज व्यापी धरना कार्यक्रम के तहत राजद के कार्यकर्ताओं एवं महागठबंधन के नेताओं ने प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया जिसका नेतृत्व राजद के युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव सुनील यादव एवं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हारून रशीद मल्लिक ने किया इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनील यादव ने कहां की मोदी शाह कि सरकार जहां गरीबों को शोषण कर रही है वही एनआरसी एवं सीसीए जैसे काला कानून लाकर हिंदू मुस्लिम आपसी एकता को तोड़ने का काम कर रही है वहीं कांग्रेस प्रवक्ता हारून रशीद मल्लिक ने कहा कि वर्तमान समय में भाजपा सरकार जनता के बुनियादी सुविधाओं की मांगों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए एनआरसी सीसीए जैसे कानून बना रही है इस बिल में केवल तीन देशों का और सिलेक्टिव धर्मों का ही चुनाव क्यों किया गया उन्होंने कहा कि भूटान, श्रीलंका और मयांमार में भी हिंदू रहते हैं और अफगानिस्तान में भारतीय मुसलमानों के साथ भी अन्याय हुआ है ,लेकिन उनको इस विधेयक में शामिल नहीं किया गया उन्होंने इस विधेयक को संविधान की प्रस्तावना के विरोध बताते हुए कहा कि इस बिल का समर्थन धार्मिक आधार पर नहीं मानवता के आधार पर होना चाहिए अन्य वक्ताओं ने भी इस बिल को संविधान विरोधी एवं राष्ट्र हित के खिलाफ बताया इस मौके पर राजद युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष निशिकांत कुशवाहा भान यादव रामदेव यादव लालाजी यादव सुनील सक्सेना सहित अन्य कार्यकता उपस्थित थे

Related posts

बक्सर के कांग्रेस विधायक की गाड़ी से शराब बरामद, राशन बांटने के नाम पर गाड़ी से लाई जा रही थी शराब

admin

70वें संविधान दिवस के अवसर पर किशनगंज नियालेय मे संविधान की उदेशिका पढ़ी गई

ETV NEWS 24

“करगहर में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन#@Etv News 24”

admin

Leave a Comment