ETV News 24
Other

बालिका उच्च विद्यालय में चाइल्डलाइन का जागरूकता अभियान

बालिका उच्च विद्यालय में चाइल्डलाइन का जागरूकता अभियान

संवाददाता—मो०शमशाद आलम

करगहर/रोहतास/बिहार:- चाइल्ड लाइन के द्वारा बाल श्रम निषेध, बाल विवाह, चाइल्ड लाईन से दोस्त अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम बालिका उच्च विद्यालय करगहर में आयोजित किया गया। जिस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बाल श्रम के बारे में पूरी विधवत जानकारी दी गई तथा साथ ही बाल श्रम के निषेध हेतु बच्चों एवं आम जनों से निवेदन कर प्रयुक्त बाल श्रमिक की सूचना चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर 1098 देने का आग्रह किया गया।

चाइल्ड लाइन के समन्वयक कौशल किशोर कुणाल के द्वारा बाल श्रमिक के छीनते बचपन एवं उनके विलुप्त मुस्कुराहट साथ ही स्कूल से दूर अज्ञानता पूर्ण जीवन शैली पर प्रकाश डाला गया बच्चों को अपने जानकारी के बाल श्रमिक एवं उनके अभिभावक को समझा-बुझाकर स्कूल से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया इस मुद्दे पर चाइल्ड लाइन के टिम मेम्बर संजू कुमारी ने बच्चों को इस मुहिम के लिए अपना सहयोग देने के लिए आश्वासन दिया सारे बच्चों एवं प्रधानाध्यापिका ने इस मौके पर शपथ लेते हुए कहा कि बाल मजदूरी नहीं होने देंगे इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चीयों ने रंगोली भी बनाया मौके पर प्रधानाध्यापिका इंदु कुमारी, शिक्षक जगदीश सिंह, विंध्याचल दुबे, लव तिवारी, इंदु कुमारी, बिल्किस फातमा, फुल कुमारी, दीपक कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

उम्र क़ैद या फांसी की सज़ा महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के  लिए उपयुक्त समाधान नहीं -मुज़म्मिल

ETV NEWS 24

खेल-कूद से बनी रहती है सक्रियता

admin

अद्वैत स्वरूप आश्रम बैलोंजा में सत्संग सह होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

admin

Leave a Comment