ETV News 24
Other

बाल दिवस पर वेदांता क्लासेस में चाचा नेहरू जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर एक संगोष्ठी का आयोजन

बाल दिवस के पावन अवसर पर आज वेदांता क्लासेस में चाचा नेहरू जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड प्रमुख श्री रमाकांत रन्जन किशोर, विश्वरंजन जी, अतुल अवस्थी, अश्विनी कुमार उर्फ गोल्डी भाई, मनोज कुमार सिंह, सोनू सहारा एवं संस्था के निदेशक कुमार शुभम प्रमुख रूप से शामिल थे । कार्यक्रम का संचालन उज्जवल कुमार ने किया । इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने पंडित नेहरू जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से उन्हें आत्मसात करने का आह्वान किये । स्वतंत्र देश के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में पंडित जवाहरलाल नेहरू देश में विकास और विज्ञान को प्राथमिकता दिये और समाज में व्याप्त कुरीतियों, छुआछूत, अंधविश्वास आदि को दूर करने का भरपूर प्रयास किए । बच्चों के प्रति उनके असीम लगाव की वजह से ही उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में कृतज्ञ राष्ट्र मनाते आ रहा है और मनाते रहेगा । इस अवसर पर वेदांता क्लासेस के काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बीच पारितोषिक वितरण किये गये और उन्हें मिठाइयां खिलाये गये ।

Related posts

धनरुआ में आपसी विवाद में मारपीट, युवक की खंती से नाक कटि

admin

पटना में बिहार बंद के दौरान मीडिया पर हुए हमले की वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (WJAI) ने की घोर निंदा

admin

गोमती मित्र मंडल द्वारा भोजन 24 वें दिन भी बस्तियों में जाकर जरूरतमंदो को भोजन वितरण किया जाइए रहा

admin

Leave a Comment