ETV News 24
Other

जिलाधिकारी ने धनरूआ के सोनमई पंचायत की बिभिन्न योजनाओं की जांच

जिलाधिकारी ने धनरूआ के सोनमई पंचायत की बिभिन्न योजनाओं की जांच

जिलाधिकारी कुमार रवि बुधवार की दोपहर खुद धनरूआ के सोनमई पंचायत मे जांच करने खुद पहुंच गये । जिलाधिकारी के साथ उपविकास आयुक्त सुहर्ष भगत, डीआरडीए के निदेशक मनन राम, भी मौजूद थे। जिलाधिकारी सबसे पहले पंचायत के जनबितरण विक्रेता सलीम हसन की दुकान पर पहुंचे । जहां उपभोक्ताओं ने कम अनाज देने की शिकायत की थी । जिलाधिकारी ने विक्रेता को कम अनाज देने की बाबत पूछा तो उसने बताया कि हमे गोदाम से ही अनाज कम मिलता है । जिलाधिकारी इसे गंभीरता से लिया । वही कुछ ग्रामीणो ने बाढ राहत मे मिलने वाली सहायता राशि नही मिलने की शिकायत की । उन्होने उनसे आवेदन देने को कहा । ज़िलाधिकारी आगंनबाडी केन्द्र पर पहुंचे तो उन्होने वहां आसपास गंदगी को देख बिफर गये और इसके लिये केन्द्र की सहायिका को फटकार लगाते अविलंब सफाई करवाने का निर्देश दिया । केन्द्र पर बच्चो की उपस्थिति नही बनने व बच्चो समेत सहायिका को पोशाक मे न देख सहायिका को फटकार लगाया । जिलाधिकारी पंचायत सरकार भवन भी गये ,जहां उन्होने मौके पर मौजूद बीडीओ अजय कुमार को आरटीपीएस काउंटर शुरू कराने का निर्देश दिया साथ ही पंचायत की मुखिया सरोज देवी को पंचायत सरकार भवन परिसर मे मिट्टी भरवाने व जल जीवन हरियाली योजना से पोधे लगाने को कहा। जिलाधिकारी पंचायत मे स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र व विद्यालय का भी जायजा लिया । उन्होने प्राथमिक विद्यालय मई मे कक्षा एक के कुछ छात्रों से गणित का कुछ प्रश्न को हल करने को कहा । जिसे छात्रों ने बखूबी हल कर दिया । छात्रो को बिना पोशाक मे देख उन्होने प्राचार्य को सुधार लाने की नसीहत दी । इस मौके पर बीडीओ अजय कुमार , जे एस एस  राकेश कुमार , समाज सेवी रंजीत कुमार सहित कई लोग मौजुद थे

Related posts

दलित बस्ती मे आग लगने के कारण दलित समाज के लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा

admin

तेज गति से आ रही ओवर लोडेड ट्रक सड़क किनारे पलट गई

admin

पैक्स चुनाव का मतगणना शांति पूर्वक जारी ,विजयी प्रत्याशियों ने मनाया जश्न 

admin

Leave a Comment