ETV News 24
Other

किसान सलाहकार के नेतृत्व में आयोजित हुआ किसानों की बैठक

गौनाहा / प्रखण्ड के मंझरिया पंचायत में किसान सलाहकार सन्नी कुमार तिवारी ने अमोलवा मे किसानों की एक बैठक की जिसमें कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । उन्होने बताया कि जो किसान अनुदानित दर पर बीज गेहुँ मसुर की बीज लाये है उन्हें धरातल पर उतारें अन्यथा उक्त किसानों को ब्लैकलिस्ट कर आगामी योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा । साथ ही श्री तिवारी ने बताया कि कृषि यात्रिकरण का लाभ लेने हेतु किसान भाई अपना आवेदन आनलाईन करावें । पाँच हजार से अधिक के अनुदान वाले यँत्र पर एलपीसी अनिवार्य है । किसान सलाहकार सन्नी तिवारी ने विभिन्न यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान के बारे में भी बताया,प्रधानमंत्री किसान समान निधी योजना ,किसान पेंशन योजना की जानकारी भी दी । बैठक मे रिपुदमन सिंह यादव,तारकेश्वर महतो,सैनुल्लाह,आलम,भिम भगत,भागवत साह,अनिल यादव आदि किसान उपस्थित रहे ।

Related posts

29 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की मौसम विभाग ने दी चेतावनी अंधी तुफान के साथ भारी बरसात होने की सम्भावना

admin

शहर में दो दिनो तक बाधित रहेगी बिजली

admin

भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी मसौढी शाखा की ओर से बिहार राज्य ईकाई पटना के सौजन्य से आज भी क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क और डिटाॅल साबुन बांटा गया है।

admin

Leave a Comment