ETV News 24
Other

तीन प्रखंडों की सीडीपीओ की वेतन वृद्धि पर लगाई गई रोक

रोहतास/बिहार

जिले के 3 प्रखंडों के सीडीपीओ के 3 वृद्धि पर रोक लगा दी गई है। विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि मई 2019 में पूरक पोषाहार का वितरण ना होने पर उक्त तीनों सीडीपीओ से जुलाई 2019 में स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। परंतु 6 माह बीत जाने के बाद उनके द्वारा जवाब नहीं दिया गया अधिसूचना में कहा गया है कि 1 दिन भी पोषाहार अवरुद्ध होना गंभीर अनियमितता है.। पूरे महा विद्युत ना होना बताता है कि पदाधिकारी द्वारा अपने दायित्व में रुचि नहीं ली जा रही है करवाई में नोहटा की सीडीपीओ सीमा कुमारी, सूरजपुरा की सरोज पप्पू एवं राजपुर की सीडीपीओ मुन्नी कुमार आई हैं। तीनो पर गत मई माह मे पूरक पोषाहार बितरण ना करने पर व बिभाग को शो कॉज का जबाब नना देने पर करवाई की गयी है। डी पी ओ सुनीता ने बताया कि समाज कल्याण के संयुक्त निदेशक के निर्देश पर कार्रवाई की गयी है।

Related posts

समस्तीपुर जिला के ताजपुर हित के लिए 4 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकालकर मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौपेगी माले- आइसा- इनौस- सुरेंद्र।

admin

नाली का पानी गिरने को लेकर मारपीट,6 जख्मी

admin

परिवहन विभाग ने फिटनेस व टैक्स में दी भारी छूट

ETV NEWS 24

Leave a Comment