प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार।
पदयात्रा में बड़ी भागीदारी हेतु जनसंपर्क अभियान शुरू- प्रभात रंजन गुप्ता
तमाम संगठन, छात्र, नौजवान, मजदूर- किसान पदयात्रा में भाग लें- आशिफ होदा।*
जल- जीवन-हरियाली योजना से प्रखंड के रामापुर महेशपुर स्थित जंगलाही पोखर जीर्णोद्धार योजना का उद्घाटन करने आने पर 12 दिसंबर को भाकपा माले-आइसा- इनौस- ऐपवा- खेग्रामस एवं किसान महासभा गांधी चौक से 4 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकालकर मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपेगी। सोमवार को इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर में उपजाऊ भूमि,श्रमशक्ति व प्रतिभा की कमी नहीं है। इसके जरिए यह जिला और राज्य ही नहीं देश स्तर पर अपना पहचान बना चुका है। लेकिन इसे अग्रगति देने के बजाये पीछे धकेला गया। विधानसभा का दर्जा समाप्त किया गया, घोषणा के बावजूद नगरपालिका का गठन नहीं हुआ, कई कार्यालय को यहां से हटा दिया गया,अंग्रेज जमाने का अनुमंडल समाप्त कर दिया गया, कर्पूरीग्राम-ताजपुर- महुआ-भगवानपुर रेल परियोजना अधर में अटका हुआ है। कर्पूरी ठाकुर द्वारा किसानों के हित में शुरू किया गया नूननदी परियोजना मृतप्राय सा हो गया है। यहां बालिका उच्च विद्यालय, महिला कॉलेज, कृषि आधारित उद्योग-धंधे, कल-कारखाने का अभाव है। मोतीपुर सब्जी मंडी में जमीन की समस्या बनी हुई है। किसानों की फसलों का यहां प्रतिदिन लाखों- लाख का क्रय- विक्रय होता है लेकिन यहां शौचालय, पेयजल,यात्रीशेड, बैंक, एटीएम, सुरक्षागार्ड आदि का अभाव है। अभी भूमिहीन को बगैर भूमि दिए, बगैर पर्चा दिए पोखरा से हटाया जा रहा है। डीलरों द्वारा 5 किलो के बजाय 4 किलो राशन दिया जा रहा है। शौचालय के लाभुकों को राशि नहीं दी जा रही है। आवेदित परिवारों को राशन कार्ड बनाकर नहीं दिया जा रहा है। इन मांगों को लेकर भाकपा माले, आइसा, इनौस, ऐपवा, किसान महासभा, खेग्रामस आदि से संबंधित हजारों छात्र, नौजवान,मजदूर- किसान, महिलाओं का जत्था झंडे, बैनर तले गांधीचौक से जुलूस निकालकर मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री के सभास्थल जंगलाही पोखर पहुंचकर लोकतांत्रिक तरीके से सीएम को मांगपत्र सौपा जाएगा। माले नेता सुरेंद्र ने कहा कि उनकी पार्टी यहां के हर एक संगठन,दल से भी अपील कर रही है कि व़े भी ताजपुरहित के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेकर ताजपुर के साथ हो रहे सौतेलापूर्ण व्यवहार पर रोक लगाने में सहायता करें। कार्यक्रम की अनुमती के लिए अनुमंडलाधिकारी को मांगपत्र लगाकर आवेदन देने की जानकारी भी माले नेता सुरेंद्र ने दी।