ETV News 24
Other

निर्मली के मझारी में कोशी कल्प महायज्ञ को लेकर निकाला कलश यात्रा

त्रिवेणीगंज /सुपौल

रिपोर्ट:-बलराम कुमार

सुपौल जिला के निर्मली थाना क्षेत्र अंतर्गत मझारी स्थित बाबा कोशिकीनाथ मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाला गया।कलश यात्रा में कुल 225 कुमारी कन्याओं ने भाग लिए।
कलश यात्रा कोशिकीनाथ मन्दिर प्रांगण से होकर एनएच 57 का भ्रमण करते हुए कोसी महासेतु स्थित कोशी नदी पहुँचे।
जहां पुजारी के द्वारा विधि विधान अनूकूल कोसी तट पर पूजा अर्चना कर ततपश्चात कोशी नदी से कलश में जल भरते हुए पुनः मन्दिर प्रांगण लौटे।
मन्दिर प्रांगण लौटते ही कलश यात्रा में शामिल सभी ने मंदिर के चारो तरफ परिक्रमा करते हुए कलश को यज्ञ भवन में रखा। जानकारी देते हुए मन्दिर समिति के अध्यक्ष मिश्री लाल यादव, ने बताया कि पौषि पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कोशिकीनाथ मन्दिर प्रांगन में विगत 34 वर्षों से कोशी कल्प महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
इस वर्ष भी कोशी कल्प महायज्ञ सहित भव्य मेला का आयोजन किया गया है।

Related posts

ट्रेक्टर पलटने से चालक की मौत ,एक कि हालत नाजुक

ETV NEWS 24

युवती से दुष्कर्म में विफल होने पर युवक ने जलाया जिन्दा

admin

नियोजित शिक्षकों का हड़ताल 11वाँ दिन भी जारी

admin

Leave a Comment