ETV News 24
Other

कर्मनाशा पुल क्षति ग्रस्त होने से वाराणसी बस सेवा ठप्प ,छात्र से लेकर मरीज व्यवसायी परेशान

रोहतास/बिहार

कर्मा नशा पुल क्षति ग्रस्त होने से वाराणसी से बिहार के कई शहरों मे जाने वाली बस सेवा ठप हो गयी है |इससे छात्र से लेकर व्यवसायी और मरीज ले जाने वाले लोगो की परेशानी बढ़ गयी है | रोजाना बिहार के लिए सैकड़ो बसें खुलती थी|

बड़ी संख्या मे छात्र परिजनों और बी एच यू मे इलाज कराने के लिए मरीज जाते थे |वाराणसी नजदीक होने के कारण दिन भर मे लोग इलाज कराकर घर लौट आते थे | व्यवसायी अपना दुकान का सामान खरीद लौट जाते थे | संचालन रुकने से सामनेघाट बिहार बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा पसरा है |भभुआ, सासाराम, औरंगाबाद यहाँ तक की गया तक बसें चलती है| डाफि टोल पर राजस्व आधा घट गया है |12 से 15 हजार वाहनों का आवागमन होता था |अब माल लदे ट्रक का आवागमन बंद हो गया है |

Related posts

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र यादव शेखपुरा पहुंचे जहां राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया

admin

ईसीआरकेयू डेहरी शाखा के चुनाव को ले 26 ने किया नामांकन

admin

गंगाजल उद्वह योजना- के अन्तर्गत गया को 21जून से मिलेगा गंगा का पानी

admin

Leave a Comment