ETV News 24
Other

एन एच पर पुल टूटने से आवागमन पूरी तरह ठप, नया रूट बदला

रोहतास/बिहार

कैमूर में पुल टूटने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। केवल छोटी गाड़ियों को ही पार कराया जा रहा है। बड़ी गाड़ियां नये बनाए रूट से जा रही हैँ। चंदौली डीएम ने नया रूट बनाया है जो रावरटसगंज, सोनभद्र होते हुए शेरघाटी एनएच पर निकलेगा। कोलकाता जाने के लिए ही यही रूट है। सासाराम भभुआ चेनारी यात्री बसों को केवल चलाया जा रहा है। वही बनारस आने जाने वाले के लिए काफी दिक्कत हो गई है। बनारस के लिए ट्रक, न हीं बस पार कर रही है। टोल पर 48 घंटे जाम था क्योंकि गाड़ियों को रोक दिया गया था। क्योंकि कर्मनाशा नदी का पुल टूट चुका है। उसे बनाने में काफी समय लगेगा।

Related posts

डब्ल्यूजेएआई अपने मिशन की ओर… सूचना मंत्री ने बिहार में वेब पत्रकारिता के लिए नियमन का दिलाया भरोसा

ETV NEWS 24

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम समाहरणालय के प्रांगण में हुआ सम्पन्न

admin

बख्तियारपुर में गैंगमैन को अपराधियों ने गोली मारी

admin

Leave a Comment