ETV News 24
Other

तापमान गिरा, शीतलहर से कपकपी

रोहतास/बिहार

सासाराम में तापमान गिर जाने से लोगों में कपकपी हो गई है। सर्द हवा से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। 5 डिग्री से कम तापमान हो गया जिससे कपकपी हो गई है। आज दिनभर 1 मिनट के लिए भी सूर्य की रोशनी नहीं मिल सकी। लोगों का जीना मुहाल हो गया है। प्रशासन द्वारा ना तो अलाव की पूरी तरह से व्यवस्था की गई है और और ना ही नगर परिषद द्वारा किसी प्रकार की व्यवस्था की गई है। इक्का-दुक्का जगह अलाव की व्यवस्था की गई है। ग्रामीण इलाकों में भी यही स्थिति है। लोग जगह-जगह से अपशिष्ट पदार्थ इकट्ठा कर किसी तरह ठंड से अपने शरीर को सेंक रहे हैँ। हालाकि डीएम द्वारा अधिनस्थ अधिकारियों को ठंड से बचाव के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

Related posts

अज्ञात बीमारी से दो दर्जन सुअर की हुई मौत

admin

समोसा बेचने वाले ने कोरोना को ले भेजी सहायता राशि

admin

“पटना नदवां स्टेशन पर रेलमंडल दानापुर की ओर से करीब 360 असहाय गरीबों को भोजन कराया@Etv News 24”

admin

Leave a Comment