ETV News 24
Other

यक्षिणी मंदिर, शेर शाह रौजा पार्क में नये साल का मनेगा जश्न

रोहतास/बिहार

नए वर्ष का आगमन होने में भले ही अभी 4 दिन बाकी है लेकिन साल 2019 की विदाई नये वर्ष 2020 के नए संकल्प उम्मीद के लिए लोग भविष्य तैयारी में जुट गए हैं। कोई पिकनिक स्पॉट को जाएगा, कोई मंदिर में भगवान के दर्शन करता है, साल की शुरुआत करेगा तो कोई घर में अपने परिजनों के साथ नए साल का स्वागत करेगा। होटल और रेस्टोरेंट संचालकों ने भी खूब तैयारी की है। लोगों ने 31 दिसंबर व 1 जनवरी की जश्न मनाने के लिए अभी से आर्डर लेने का काम शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने होटल को कमरे भी सेलिब्रेशन करने के लिए बुक करा लिया है.। बिक्रमगंज का यक्षमी मंदिर काफी प्रसिद्ध है जहां नए साल के जश्न पर किसी तरह का हुड़दंग ना हो इसके लिए पुलिस की पैनी नजर रहेगी। एसडीपीओ राजकुमार ने कहा कि नशे के सेवन करते पकड़े जाने पर पुलिस कार्रवाई करेंगी। वही शेरशाह रोजा में काफी भीड़ लगती है। सासाराम के शेरशाह पार्क है जहां महिला और पुरुषों की और बच्चों की काफी भीड़ नए साल के जश्न मनाने के लिए जुटती है। वही ताराचंडी धाम स्थित कई ऐसे रमणिक स्थान है जहां पर नए साल के जश्न मनाने के लिए युवाओं की काफी भीड़ लगती है। 10-12 एकसाथ साथी करमचंद बांध की तैयारी पर जाने की तैयारी में जुट गये है। वही इंद्रपुरी बराज, डालमियानगर सोन नदी किनारे भी काफी संख्या में लोग जुटेंगे।

Related posts

समस्तीपुर में लगातार सरकारी सुविधा नदारत, कल्यानपुर थाना क्षेत्र के सोरमार पैक्स अध्यक्ष ने अपने निजी कोष से पंचायतों में 200 घरों को राशन दिया

admin

मसौढ़ी में इंडियन आर्मी के अपहरण मामले में नया मोड़ आया

admin

तुतला से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस गड्ढे में लुढ़की, आधा दर्जन घायल

ETV NEWS 24

Leave a Comment