ETV News 24
Other

तुतला से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस गड्ढे में लुढ़की, आधा दर्जन घायल

तुतला से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस गड्ढे में लुढ़की, आधा दर्जन घायल

सासाराम/बिहार:तिलौथू थाना क्षेत्र के रेडिया गांव के समीप बुधवार की शाम एक मिनी बस के गड्ढे में लुढ़क जाने से उसमें सवार करीब आधे दर्जन लोग घायल हो गए। बस पर सवार सभी श्रद्धालु तुतला धाम से बकरे की बलि देकर वापस अपने घर लौट रहे थे। सभी लोग नासरीगंज थाना क्षेत्र के एगहारा गांव के निवासी थे। सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पर स्थानीय कमेटी के लोगों ने पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धाम से बकरे की बलि देकर पिकनिक मना कर मिनी बस पर सवार हो सभी लोग लौट रहे थे तभी धाम से 1 किलोमीटर आगे गाड़ी का टायर उड़ गया जिससे बस असंतुलित होकर किनारे गड्ढे में चली गई। जिसमें आधे दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार घायलों में एगाहरा के पिंटू बैठा झाबर बैठा गोलू कुमार राजू कुमार मुन्ना कुमार आदि शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए उनके परिजन तिलौथू ले गए हैं। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। स्थानीय पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

Related posts

जिला औषधि निरीक्षक का पडा छापा, दवा विक्रेताओं मे मचा हड़कम्प

admin

खलिहान में लगी आग,लाखों का नुकसान

admin

लॉकडाउन के बीच नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिना पास के नहीं चलेगी कोई भी गाड़ी

admin

Leave a Comment