ETV News 24
Other

भीषण ठंढ से ठिठुर रहे है पढ़ने वाले बच्चे

संझौली/रोहतास/बिहार

संझौली प्रखंड में तापमान शुक्रवार को अभी तक के जाड़े में सबसे नीचले स्तर पर चले जाने से स्कूली बच्चे ठिठुरते रहे। घने कोहरे व नमी युक्त चल रहे हवा ने शीतलहर का रूप ले लिया। जिससे अधिक भुक्तभोगी नौनिहालों को होनी पड़ रही है। नौनिहाल प्रखंड के स्कूलों में दो से चार किमी तक पैदल सफर तय करके अपने-अपने कोचिंग संस्थान में पहुंचते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें मौसम प्रतिकूल होने पर तबियत खराब होने की संभावना बनी रहती है। ऐसी स्थिति में अभिभावकों ने अपने बच्चों से कोचिंग नहीं जाने को बोल रहे हैं । लेकिन कोचिंग संस्थान छात्रों को विषय पीछे होने को लेकर इतनी ठंडी में भी सुबह 7 बजे से ही 11 बजे तक चलाते हैं। हालांकि शिक्षा विभाग ने 30 से लेकर 31 दिसम्बर तक क्षतिपूर्ति अवकाश को लेकर स्कूलों को दो दिनों तक बंद रखने का पत्र जारी किया है। जिससे छात्रों को राहत मिलने की बात कही जा रही है। जबकि मौसम विभाग एक सप्ताह तक घना कोहरा के साथ भारी ठंड पड़ने की बात कही है।
कड़ाके के ठंड से मजदूर हुए बेराजगार
विभिन्न हिस्सों में लुढ़कते पारा ने सभी वर्गो के लोगों को प्रभावित किया है। खासकर निम्न आय वर्ग के लोगों का हाल बेहाल है। दैनिक मजदूरों का कहना है कि मौसम का मार सबसे अधिक उनके उपर पड़ी है। दो सप्ताह पूर्व तीन दिन लगातार हुई बारिश व उसके बाद कड़ाके के ठंड से उनके घरों का चुल्हा भी ठंढा कर दिया है। इस संबंध में मजदूर हरेन्द्र चौधरी,राम कुमार, बैजनाथ,छोटेलाल का कहना है कि इस जानलेवा ठंढ में काम करना भारी पड़ रहा है। पहले जान है तो फिर जहान है।

Related posts

महिला थाना की पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार

admin

परीक्षा नियंत्रक इस्तीफा दो :- अभिषेक द्विवेदी

ETV NEWS 24

आउटसोर्सिंग के जरिए ही काम करेंगे नगर निकाय के कर्मी

admin

Leave a Comment