ETV News 24
Other

रकम नहीं देने पर मारपीट कर चालीस हजार रुपए छीने , निर्माणाधीन पुल को भी किया क्षतिग्रस्त, जेसीबी को जलाने का भी किया प्रयास, प्राथमिकी दर्ज

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढ़ी | धनरुआ थाना के रामपुर-लवाईच स्थित चालीसपुलवा गांव से उतर जल संसाधन सिचाई विभाग जहानाबाद के अंतर्गत चल रहे पुल निर्माण कार्य में मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड के सुपर वाइजर प्रियरंजन कुमार से 4 लाख की रंगदारी मांगे जाने व नहीं देने पर उसके साथ मारपीट कर निर्माणाधीन पुल व जेसीबी को क्षतिग्रस्त करने का एक मामला सामने आया है। कंपनी का पीड़ित सुपरवाइजर धनरुआ थाना के रूपसपुर गांव निवासी प्रियरंजन कुमार ने चालीसपुलवा गांव निवासी विगन यादव, हुकुमदेव यादव उर्फ बंडू यादव समेत उसके पुत्र व भतीजा के खिलाफ गुरुवार को धनरुआ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित सुपरवाइजर का आरोप है कि रंगदारी की रकम देने से इनकार करने पर उक्त अभियुक्तों ने बीते 21 दिसंबर को उसके साथ मारपीट की और उसके पैकेट से 40 हजार नगदी छीन ली। उनलोगों ने इस दौरान निर्माणाधीन पुल को जहां क्षतिग्रस्त कर दिया वहीं जेसीबी को जलाने का भी प्रयास किया। साथ ही उनलोगों ने रंगदारी की रकम चुकता नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।

Related posts

असहायों के बीच खाद्य पदार्थों का निःशुल्क वितरण

admin

सासाराम रेलवे स्टेशन का शान बढ़ाएगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा 22 फरवरी से

admin

अनुश्रवण समिति के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में आहूत की गई

admin

Leave a Comment