ETV News 24
Other

दिल्ली-पटना के बाद अब भारत-नेपाल के बॉडर वीरपुर में CAAऔर NRC को लेकर एक सर्वदलीय विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट:-बलराम कुमार

त्रिवेणीगंज /सुपौल/बिहार

मामला सुपौल जिला के भारत नेपाल सीमा स्थित बीरपुर की है।
दिल्ली-पटना के बाद अब भारत-नेपाल बॉडर इलाका बीरपुर अनुमंडल मुख्यालय के कोसी क्लब मैदान में CAA,एवं NRC,को लेकर एक सर्वदलीय विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से जाप, राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव,एवं राजद के पिपरा विधानसभा के विधायक यदुवंश प्रसाद यादव,ने हिस्सा लिया, वहीं स्थानीय कई जनप्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए।
वहीं हजारो की संख्या में लोग एकजुट होकर सभा मे शामिल थे।
भीड़ में मौजूद लोगों के हाथों में NRC,एवं CAA, कानून बिल को वापस लेने की तख्तियां नजर आयी,वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा की देश मे CAA, एवं NRC,लाकर देश को बांटे जाने की करार देते हुए कहा की मुल्क को बांटने की राजनीति मैं नही करने दूंगा।
मर जाऊंगा मिट जाऊंगा सातों जन्म तक मैं लागू नहीं होने दूंगा।
वहीं सभा को संबोधित करते हुए राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शमसेर आलम ने कहा कि जब तक सरकार यह काला कानून वापस नही लेगा तब तक हमलोग आंदोलन करते रहेंगे,वहीं राजद, जिला महासचिव तनवीर आलम ने बताया कि यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा जबतक की इस बिल में मुस्लिम को सम्मिलित नही किया जाएगा।

Related posts

लापरवाह 11 पंचायत सचिवों के कटा दस दिन का वेतन

ETV NEWS 24

कांग्रेसियों ने योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया

admin

बारिबिगहा पवलीक टीम ने 8 विकेट से कादिरगंज पुलिस को हराकर कप पर जमाया कब्जा।

admin

Leave a Comment