ETV News 24
Other

लापरवाह 11 पंचायत सचिवों के कटा दस दिन का वेतन

सासाराम /बिहार
प्रखंड क्षेत्र के सभी 22 पंचायतों में क्रियान्वित नल जल योजना को ले जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजय शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। जिसमें 11 पंचायतों में नल जल योजना का कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर डीपीआरओ ने कड़ी नाराजगी जताई।उन्होंने बताया कि प्रखंड के चिल्हरूआं, दिनारा, गुनसेज, जमरोढ़, लिलवछ, मेदनीपुर, राजपुर, सैसड़ समहुती, तेनुअज, एवं भूई पंचायत में नल जल योजना का कार्य संतोषजनक नहीं है, जिससे लापवाही बरतने वाले यहां के संबंधित पंचायत सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दस दिनों का वेतन काटने का निर्देश बीडीओ को दिया गया है। मुखिया को भी पत्र भेज कर निर्देश दिया गया है कि अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष होने के नाते कार्य को समय से पूर्ण कराएं। लापरवाही बरतने वाले मुखिया पर से भी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक हर हाल में नल जल का कार्य पूर्ण कर लेना है। बीसी कला पंचायत में पंचायतीराज विभाग के अधीन आठ वार्डों में शत फीसद कार्य पूरा कर लिया गया है, शेष छह वार्डों को पीएचडी के अधीन रखा गया है। बताया कि ऐसी शिकायत मिल रही है कि मुखिया द्वारा वार्ड सदस्यों के खाते में पैसा डालने के बावजूद कार्य संपन्न नहीं कराने के कारण जेई को निर्देश दिया गया है कि पंचायतों का दौरा कर ऐसे वार्डों को चिह्नित कर उन वार्ड सदस्यों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने करने के लिए बीडीओ को अवगत कराएं।

Related posts

50 हजार करोड़ योजन में पूरी दुनिया— ज़ियर स्वामी

admin

डीएम इनायत खान केद्वारा क्वारं टीन कैंप का औचक निरीक्षण

admin

कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा कांग्रेस नेता मृत्युंजय पेरियार ने असहाय गरीब लोगों को खाद्य समाग्री बितरण किया गया

admin

Leave a Comment