ETV News 24
Other

महागठबंधन द्वारा आज बिहार बंद का

सहरसा/बिहार

सहरसा से गुलशन कुमार की रिपोर्ट

सहरसा । महागठबंधन द्वारा आज बिहार बंद किया गया है जिसका असर सहरसा जिले के सभी प्रखंडों में देखनो को मिला । जिला प्रशाशन के द्वरा किसी भी अप्रिय घटना न हो इसको लेकर पूरी तरह से पुलिस चौक चौराहे पर पूरी मुस्तेद थी । इसी भी महागठबंधन के सारे कार्यकर्ता हाथ मे झंडा लिए अपने नेता की अगुवाई में केंद्र सरकार की NRCऔर CAA बिल के खिलाफ नारे लगाते दिखे । वहीं महागठबंधन के सारे कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर शहर के पूरे दुकानों को बंद कराते दिखे । वहीं इस बंदी में राजद पार्टी ,रालोसपा पार्टी , ,हम पार्टी, कांग्रेस पार्टी के सभी जिला अध्य्क्ष सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मजूद थे । वहीं आक्रोशित लोगों ने बताया कि आज ये बंदी एनआरसी और सी ए ए के खिलाफ ये बंदी जुलूस निकाला है और हम महागठबंधन के सभी पार्टी इसका विरोध करते हैं। जिसमें महागठबंधन के जिला अध्यक्ष सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इसी बीच शहर के हर एक चौक चौराहे पर टायर जलाकर आगजनी भी की गई साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया इस दौरान शंकर चौक, महावीर चौक पूरब बाजार, रिफ्यूजी चौक, थाना चौक सहित कई चौक चौराहे पर जाकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया साथ ही एनआरसी और CAA का विरोध जताया। इस दौरान सिमरी बख्तियारपुर के राजद विधायक जफर आलम लोजद के जिला अध्यक्ष धनिक लाल मुखिया रालोसपा के जिला अध्यक्ष जिसु सिंह , धीरेंद्र यादव, मोहम्मद सलाउद्दीन ,रेशमा शर्मा, सहित जिले के कई पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Related posts

मसौढ़ी प्रखंड से 13 पंचायत में 10 प्रत्याशी पर्चा भरा

ETV NEWS 24

समस्तीपुर जिला के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सहुरी गांव से दो कारोबारी को शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV NEWS 24

“मसौढ़ी में मकान का ताला तोड़ बदमाशों ने 25 हजार रुपए समेत करीब लाख रुपए के गहने की चोरी@Etv News 24”

admin

Leave a Comment