ETV News 24
Other

मसौढ़ी प्रखंड से 13 पंचायत में 10 प्रत्याशी पर्चा भरा

मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी प्रखंड के दुसरे दिन भी पैक्स नांमाकन शुरू हो गया है। इस दौरान पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मसौढ़ी प्रखंड से 10 प्रत्याशी ने पर्चा भरा। मसौढ़ी प्रखंड में रविवार को पैक्स चुनाव को लेकर नांमाकन का कार्य शुरू हो गया है।जौसे नदौल पंचायत से तीन प्रत्याशी 1 सुधीर कुमार,2 राजेंद्र प्रसाद,3, रिंकु कुमारी, भदौरा से लकक्षमण पाण्डेय,चपौड से चिंटू कुमार,नूरा से संजय कुमार, शाहाबाद से नंदकिशोर सिंह,खरांट से सदय कुमार,निशियामा उदय सिंह,बेर्रा से धनेस कुमार,कराय से मुन्ना सिंह पर्चा भरा।

Related posts

बारा को हराकर बालक की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

admin

बिहार में मिले कोरोना के 5 और मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 131

admin

अपराधियों ने भोजपुर जिले में एक घंटे के अंदर चार लोगों को अलग अलग जगहों पर मारी गोली

admin

Leave a Comment