मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी प्रखंड के दुसरे दिन भी पैक्स नांमाकन शुरू हो गया है। इस दौरान पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मसौढ़ी प्रखंड से 10 प्रत्याशी ने पर्चा भरा। मसौढ़ी प्रखंड में रविवार को पैक्स चुनाव को लेकर नांमाकन का कार्य शुरू हो गया है।जौसे नदौल पंचायत से तीन प्रत्याशी 1 सुधीर कुमार,2 राजेंद्र प्रसाद,3, रिंकु कुमारी, भदौरा से लकक्षमण पाण्डेय,चपौड से चिंटू कुमार,नूरा से संजय कुमार, शाहाबाद से नंदकिशोर सिंह,खरांट से सदय कुमार,निशियामा उदय सिंह,बेर्रा से धनेस कुमार,कराय से मुन्ना सिंह पर्चा भरा।
previous post