ETV News 24
Other

कार्तिकेय राणा यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में हुआ गांव भायला में महापंचायत का आयोजन

महापंचायत में किया गया भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने का आव्हान

रिपोर्टर मु०मुजक्किर अहमद पत्रकार देवबंद

देवबंद के गांव भायला में जनपद में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह राणा के पुत्र कार्तिकेय राणा ने कार्तिकेय राणा यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में महापंचायत का आयोजन कर भ्रष्टाचारियों पर हल्ला बोल की शुरुआत का ऐलान कर दिया गांव भायला में पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह राणा की प्रतिमा के समीप आयोजित कार्तिकेय राणा यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में आयोजित महापंचायत में कार्तिकेय राणा ने कहा कि प्रदेश में तानाशाह सरकार चल रही है किसी भी व्यक्ति का कोई काम नहीं हो रहा है अफसरशाही का बोलबाला है उन्होंने कहा कि अगर परेशानियों से बचना है तो एक की ताकत एक बनो एक और एक ग्यारह बनो । कहां की मेरे खिलाफ खिलाफ डीएम द्वारा sc-st में फर्जी मुकदमा कायम कराया गया है लेकिन वह मुकदमे से नहीं डरते और अपने कर्तव्य पर डटे रहेंगे किसी भी हालत में असहाय गरीब लोगों की मदद करना नहीं छोड़ेंगे जेल जाना पड़ा तो जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे
उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी वर्ग सुख चैन से नहीं है हर व्यक्ति परेशान है इसलिए सबको भ्रष्टाचार के खिलाफ मिलकर हल्ला बोलना है महापंचायत में लगभग 3 दर्जन गांव के लोग मौजूद रहे तथा सभी ने एक सुर में कार्तिकेय राणा के समर्थन में संघर्ष करने तथा अगर जेल जाना पड़ा तो सभी ने *कार्तिक राणा के साथ जेल जाने का आह्वान किया। *एसडीएम राकेश कुमार सी आे चोव सिंह तहसीलदार आशुतोष कुमार* कोतवाल यज्ञ दत्त शर्मा आदि ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लिया।

Related posts

न्याय मांग रही महिला ने सीएम को भेजा पत्र

ETV NEWS 24

“शेखपुरा में कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू का व्यापक असर#@ Etv News 24”

admin

शेखपुरा में एफनी पंचायत के सरपंच पिंकी देवी पर शराबियों ने किया हमला

admin

Leave a Comment