ETV News 24
Other

न्याय मांग रही महिला ने सीएम को भेजा पत्र

रोहतास/बिहार
डेहरी नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी महिला माधवी देवी ने अंचल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी को पत्र लिखने के बाद न्याय की आशा में मुख्यमंत्री को खत लिखा है ।दिए गए आवेदन में महिला ने लिखा है कि वह स्थानीय सुशीला देवी से खाता संख्या 23 प्लॉट संख्या 315 रकबा 16 डिसमिल पुराना मकान वर्ष 2019 में खरीदी थी। उक्त भूमि की मालगुजारी रसीद भी सुशीला देवी के नाम से आ रहा है। लेकिन उसके मकान में ताला तोड़कर धर्मेंद्र जायसवाल जबरन दखल कब्जा किए हैं । वह कई बार अधिकारियों से भूमि की जांच कर दाखिल खारिज करते रसीद काटने की गुहार लगाई है। लेकिन कोई भी अधिकारी उसके भूमि की जांच करने से कतरा रहे है ।महिला ने भूमि मुक्त कराने की गुहार मुख्यमंत्री से लगाई है ।

Related posts

महादलित युवक को पीटा

admin

ओबरा में सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन में गए व्यक्ति को संदेहास्पद स्थिति में मौत

admin

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने वृद्ध को रौंदा, हुईं मौत 

admin

Leave a Comment