ETV News 24
Other

कुर्की वारंट निर्गत होते ही न्‍यूटन हत्‍याकांड मामले के नामजद फरार अभियुक्त करने लगें आत्मसमर्पण,दूसरे ने भी गुरूवर को न्‍यायालय मे किया समर्पण   

मसौढी :-मसौढ़ीके तिनेरी गांव के न्‍यूटन कुमार की बीते रविवार को की गई हत्‍या के मामले में पुलिस की त्‍वरित कारवाई से घबडाकर फरार नामजद अभियुक्तों में से एक अन्‍य अभियुक्‍त थाना के रहमतगंज निवासी मो0 ताज ने गुरूवार को स्‍थानीय व्‍यवहार न्‍यायालय में समर्पण कर दिया। बाद में उसे जेल भेज दिया गया। मालुम हो कि पुलिस ने फरार आरोपितों पर शिकंजा कसने के लिए न्‍यायालय से इस मामले में कुर्की वारंट हासिल कर लिया है। इससे घबडाकर ही इस मामले के फरार एक आरोपित सह रहमतगंज निवासी मो0 अफसर ने बीते बुधवार को पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया था।पुलिस को उम्‍मीद है कि उसके बढते दबाब से शीघ्र ही अन्‍य आरोपित भी समर्पण कर देगें। इस बाबत थानाध्‍यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि यदि ऐसा नही हुआ तो पुलिस फरार आरोपितों के घरों की कुर्की शुक्रवार से व्‍यापक पैमाने पर शुंरू कर देगी। गौरतलब है कि बीते रविवार की शाम अपने चचेरे भाई शिवम कुमार के साथ मसौढी से घर लौटने के दौरान अपराधियों ने थाना के संघतपर के पास न्‍यूटन कुमार की गोली मारकर हत्‍या कर दी थी और शिवम घायल हो गया था। इस मामले में घायल शिवम के बयान पर पुलिस ने पांच नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।  

Related posts

घर-घर में हुई शीतला माता की पूजा

admin

श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी करती हैं मां ताराचंडी

admin

अगली बार सत्ता में आये तो बिहार के हर खेत तक सिंचाई के लिये पानी पहुॅचा देंगे:- मुख्यमंत्री

admin

Leave a Comment