ETV News 24
Other

माउंट कार्मेल हाई स्कूल की अस्पर्शिता चौधरी को राष्ट्रीय स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया

धीरज झा, बिहार

पटना, माउंट कार्मेल हाई स्कूल में सोमवार को प्राइवेट स्कूल्स चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समाइल अहमद ने पिछले दिनों हुए मेथ्स कंगारू कम्पीटीशन 2019 के सफल विद्यार्थियों के बीच मैडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । माउंट कार्मेल हाई की वर्ग नॉवी की छात्रा अस्पर्शिता चौधरी ने नेशनल लेवल पर मैथ्स कंगारू कम्पीटिशन में सफलता हांसिल की है । जिसे प्राइवेट स्कूल्स चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन ने अस्पर्शिता को 24 हजार धनराशि स्कॉलरशीप के तौर पर प्रादान किया है । स्कॉलरशीप की राशि माह दर माह अस्पर्शिता को प्रदान किया जायेगा । इस अवसर पर बैनर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समाइल अहमद एवं माउंट कार्मेल हाई स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सेरेना ने विद्यार्थियों की अच्छी परफॉर्मेंस पर हर्ष जताते हुए बधाई दी है ।

प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेंस वेल्फेयर एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समाइल अहमद ने सोमवार को उच्च शिक्षा और गाइडेंस डे के अवसर पर उद्दघाटन करते हुए सुबे के विभिन्न विद्यालयों से कुल 500 सौ विद्यार्थियों का चयन उच्च शिक्षा दिलाने के लिए चयनित किया है । जिसमें माउंट कार्मेल हाई स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल हैं । उद्दघाटन के पश्चात सैयद समाइल अहमद ने कहा कि पहले उच्च शिक्षा जैसे मेडिकल एवं इंजीनियरिंग में बहुत ही कम विद्यार्थी सफल हो पाते थे । जिसमें असफल विद्यार्थी हतोत्त्साहित होकर अपना कैरियर बर्बाद कर देते थे लेकिन अब उच्च शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थियों के कैरियर को बनाने हेतु प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेंस वेल्फेयर एसोसिएशन कमर कस चुका है । अब समय बदल चुका है विद्यार्थियों के कैरियर के की विकल्प मौजूद हैं । अब विद्यार्थियों को हतोत्साहित होने की जरूरत नही है तथा वे मनमुताबिक अपना कैरियर बना सकते हैं ।

Related posts

पडोसी से हुआ प्यार, दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार

ETV NEWS 24

कटिहार सदर अस्पताल में डॉक्टर प्रियदर्शन प्रियदर्शी के हत्या कांड को लेकर कटिहार सदर अस्पताल में डॉक्टर द्वारा किया गया हड़ताल

admin

लॉकडाउन के मद्देनजर गरीबों के समक्ष आर्थिक संकट को देखते हुए उनकी मदद के लिए दिन प्रतिदिन कारवां बढ़ता जा रहा है

admin

Leave a Comment