ETV News 24
Other

पाण्डेय टाँप केक्स प्रबंधक अध्यक्ष सह पाटलीपुत्रा लोकसभा युवा काँग्रेस पुर्व महासचिव मृत्युंजय पाण्डेय जी के प्रथम पुत्री के तृतीय जन्मोत्सव मनाया गे

पाण्डेय टाँप केक्स प्रबंधक अध्यक्ष सह पाटलीपुत्रा लोकसभा युवा काँग्रेस पुर्व महासचिव मृत्युंजय पाण्डेय जी के प्रथम पुत्री के तृतीय जन्मदिन पर जन्मोत्सव मनाया कार्यक्रम का संचालन छोटे सरकार अमित पाण्डेय ने किया स्वागत् करता सेठ जी अकाश पाण्डेय सभी अतिथियों का अभिवादन किया।कार्यक्रम से पहले पटना महावीर मंदिर में पुजा अर्चना किया और बाहर अस्हाय लोगो के बीच अपने पुत्री पीहु(अकांक्षा)से दान पुन करवाया।एक छोटी पहल बेटी सम्मान में बेटी घर की लक्ष्मी और खानदान के सिरमौर होती है बेटी घर की चिराग होती है।पाण्डेय परिवार की खास लाडली अपने पाँच दादाओ और अपने माता की धड़कन है।केक काटने के समय बरिष्ठ काँग्रेस नेता अजीत सिंह, बिहार प्रदेश काँग्रेस सचिव अरफराज साहिल ,बिहार प्रदेश किसान मीडिया प्रभारी मृत्युंजय पेरियार, बिहार प्रदेश जाप महासचिव मुकुल कुमार शर्मा, चन्द्रबंशी महासभा मसौढ़़ी प्रखंड अध्यक्ष अरबिन्द कुमार चन्द्रबंशी,युवा जन शक्ति सचिव प्रिन्स कुमार सोनी,मेरे प्रिय भाई सम्मान दोस्त सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, पंकज रजक,संतोष लाठी,कैप्टन राय उर्फ विकास यादव,छात्र काँग्रेस मिराज मलिक, पी के भारती,गौतम कुमार,नीतीश कुमार, बिरू,अरशद कलाम,एवं बच्चे फजल,जैनव,महिरा कार्यक्रम में शामिल हो चार चाँद लगा दिए।

Related posts

विभागीय निर्देशों के आलोक मे जिले के वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व मे गठित 18 टीमों के द्वारा अनुमंडल के तीनों प्रखंडों मे सरकार की क्रियान्वित सभी योजनाओं की की गयी जांच ।

ETV NEWS 24

रमजान के महीने में खुल जाते हैं जन्नत और रहमत के दरवाजे – हाफिज रजब अली

admin

लम्बे समय से फरार शराब कारोबारी गिरफ्तार

ETV NEWS 24

Leave a Comment