ETV News 24
Other

बेटी की हत्या के बाद न्याय न मिलने पर माननीय मुख्यमंत्री से लगायी न्याय की गुहार

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुल्तानपुर – घटना कोतवाली लम्भुआ ग्राम वैनी की है। दिनांक 05.05.2020समय लगभग10.30 बजे रात्रि की है।
निर्मला बेवा राजकुमार का कहना है कि मेरी बेटी बिन्दू रात को मेरे परिवार के साथ सो जाने के बाद मेरी बेटी की हत्या कर दी गयी।
शिकायत में कहा गया कि पुलिस घटना में असली साक्ष्य हटाकर कृत्रिम साक्ष गढ़कर निर्दोष लोगों को गिराफ्तार कर फसाने में जुटी है। शिकायत में निर्मला ने कहा है कि असली अपराधी नही पकडा जा रहा है। इनका कहना है कि जब सी ओ लम्भुआ अपराधी पकड़ने में लगे थे कि अचानक कार्य क्षेत्र बदल दिया गया। असली अपराधी न मिलने पर निर्मला ने एस पी साहब से फोन द्बारा बात काफी देर तक हुआ
एस पी साहब ने कहा हम घटना की जाँच करायेंगे परेशान मत हो शिकायत करता का कहना है कि कुछ लोग मेरे घर बराबर आया करते थे। उसने मेरी बेटी शान्ती
से संदेश दिलाया कि यदि बिन्दू मुझसे बात नही करेगी तो जान से मार डालूँगा आखिरकार लगभग दो हफ्ते बाद बिन्दू की हत्या कर दी गयी। इनका कहना है कि मेरी मृतक बेटी का पुराना मो0 नं0 8528560834, 7268898021 का काल डिटेल
निकाल कर असली मुजरिम तक
पहूँचा जा सकता है।
इनकी शिकायत है कि मेरी बेटी के हत्यारे को पुलिस न पकड कर असली साक्ष मिटा रही है।
इनका कहना है सही मुजरिम को पकड़ कर मुझे न्याय दिलाया जाय इसकी शिकायत
महामहीम राष्टपति,महिला आयोग,अनु0 जाति आयोग, पुलिस महानिदेशक,मुख्य सचिव,जिलाधिकारी सुलतानपुर, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर को की गयी है।

Related posts

जदयू की मखदुमपुर में पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक

ETV NEWS 24

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लागू लॉक डाउन का दिखा असर ,प्रशासन द्वारा लोगों किया गया जागरूक

admin

कोचिंग गई 17 वर्षीया छात्रा का शादी की नीयत से अपहरण, नामजद प्राथमिकी दर्ज

admin

Leave a Comment