ETV News 24
Other

भ्रष्टाचार में लिप्त गौशाला, मजा मारने मे मस्त गौशाला प्रभारी

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुल्तानपुर – एक तरफ कोरोना जैसी महामारी से देश जुझ रहा है तो दूसरी तरफ सुल्तानपुर जिले की गौशालाओ में गोवंश भूँखे मर रहे है, कोई ध्यान देने वाला नही है, ना इनकी दवा हो रही है, ना ही खाने की कोई व्यवस्था ही है, है तो सिर्फ सूखा भूँसा खाने को मजबूर गोववंश सरकार इन जानवरों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले में पैसा पानी की तरह बहा रही है, साफ-सफाई,कूलर,पंखे,पानी,से लेकर चारे तक कि व्यवस्था कर रखी है खर्चे भी कर रही है, लेकिन कागजो पर ही पूर्तीय हो रही आपको बताते चले कि हम हमेशा जानवरो की सुरक्षा व्यवस्था के साथ सरकार को बताने के लिए अपनी टीम के साथ जिले की गौशालाओ की हकीकत की जांच करता हूँ इसी कड़ी में हमे सूत्रों से जानकारी मिली कि गोआश्रय लम्भुआ में एक गोवंश कई दिनों से तड़प रहा है, लेकिन कोई उपचार नही, पूरी हकीकत जानने के लिए हमारी टीम पहुँची तो देखा मेंन गेट में ताला बन्द है, हमारे रिपोर्टर ने गो रक्षक कर्मी से ताला खोलने की गुजारिश की तो उसने पहले टाल मटोल किया और कहा चाभी नही है, मेरे द्वारा अपना परिचय बताते हुए कहा कि पत्रकार हुँ तो उसने एक झटके में कहा तब तो आपको कोई इजाजत नही है, हमारी टीम ने कहा कि किसने मना किया है, तो रक्षक ने टाल मटोल करते हुए बताया कि हमारे गोशाला प्रभारी सुल्तानपुर से आये थे उन्होंने मना किया है, हमने दूर से ही अपने कैमरे से तड़पते जानवर की फ़ोटो ली और चले आये,हमारी टीम के वहाँ पहुँचने पर एक बड़ी ही मजे की बात सामने आई एक किसान ने नाम ना लिखने की शर्त पर बताया कि हम यहाँ एक दिन आये थे अपनी खेती के लिए गोबर की खाद लेने जो तो हमसे पूँछा गया कि कितने में लोगे तो मैने 700 बताया आम तौर पर गाँव मे 6 से 7 सौ रुपये ट्राली मिलती है लेने के लिए तो यहाँ के कर्मियों ने बताया कि जिलापंचायत के गोशाला प्रभारी खाद को 900 रुपयों में बेंचा है,और तुम 700 में लेने आये हो अब यह नही समझ आता कि यदि किसान के बताने का हिसाब जोड़ा जाता है तो भी जिले में कई लाख रुपयों की खाद की विक्रय हुई सरकार गो सेवा के लिए पैसा खर्च कर ही रही है,तो गो वंश मर किन परिस्थितियों में रहे है क्या गोशाला प्रभारी कोई खेल कर रहे है या गोवंश के खाद्य सामाग्री से लेकर दवा तक सिर्फ कागाज पर ही है,विहार में तो चारा घोटाला हुआ था तो लोगो ने कहा कि सरकार चारा कहा गई,अब क्या यूपी में गोबर भी इसी कड़ी में हम आपको जल्द ही सुल्तानपुर जिले की गोआश्रय की एक बड़ी खबर के साथ रूबरू करवाएंगे जहाँ पर कागज में तो गो आश्रय है लेकिन मौके पर वहाँ जमीन नही है,इन सभी से संबंधित क्या कहते है जिलापंचायत के अधिकारी वो भी बताएंगे

Related posts

कोरोना के दुस्प्रभाव को लेकर मसौढ़ी थाने की पुलिस हुई अलर्ट , बे वजह थाना में आने वाले लोगों पर लगी रोक , मास्क पहनकर पुलिसकर्मी लोगों की सुनी जा रही शिकायतें

admin

“पटना के नवदपुर प्रखंड के खजुरी गांव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन #@ Etv News 24”

admin

समस्तीपुर:- इतिहास मोड़ने की लडाई है- वली रहमानी

admin

Leave a Comment