ETV News 24
Other

बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने रेड जोन का किया दौरा

सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी

सासाराम

रोहतास जिला में पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने रेड जोन का किया दौरा वही रोहतास जिला के सासाराम में क्वॉरेंटाइन तथा कोविड-19 का खुद लिए जाएगा तथा कई पुलिसकर्मियों को फोन कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। परन्तु इतने से ही डी जी पी संतुष्ट नही हुये अब वे खुद मोस्ट सेंसिसिटिव एरिया यानी रेड जोन का निरीक्षण करने निकल पड़े हैं।
और इस कड़ी में आज पुलिस महानिदेशक बक्सर के रेड जोन में पहुँच गये और कंटेन्मेंट एरिया के साथ ही लॉक डाउन का जायजा लिया साथ ही पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया।
डी जी पी हमेशा कहते रहे हैं खुद बचें दूसरे को भी बचाएँ। इसलिये पुलिस लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सेनेटाईज़ेशन, पुलिसकर्मियों की परेशानी आदि हर विंदु पर गहन निरीक्षण करते हुये जरूरी निर्देश भी जारी किये। पदाधिकारियों के रहते हुये भी डी जी पी खुद निरीक्षण को पहुँचे।
उन्होंने पुलिसकर्मियों का हालचाल लेकर हौसला भी बढ़ाया और आवश्यक निर्देश भी दिये
पदाधिकारियों ,कर्मियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया
जबको सतर्क रहने की सलाह दी तो सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराने को भी कहा। साथ ही जरूरतमंद लोगों की सेवा में दृढ़ता से डटे रहने के भी निर्देश दिये । श्री पांडेय ने लुच्चे लफंगों और वेवजह आवारागर्दी करने के उद्देश्य से सड़क पर निकलने वालों के साथ सख्ती से पेश आने को कहा तो, शोषित पीड़ित, जरूरतमंद के लिये देवदूत की तरह कार्य करने के निर्देश भी दिये। बिहार यूपी की सीमा पर दुर्गावती में मज़दूरों के आगमन और सुरक्षा तथा विधि व्यवस्था का निरीक्षण DM और SP के साथ मिलकर उन्होंने किया
पुलिसकर्मियों से पुलिस महानिदेशक ने कहा जिन्हें किसी वस्तु की आवश्यकता हो उसे मुहैया करायें उनकी इतनी सेवा करें कि लोगों का विश्वास पुलिस में बढ़े। ऐसे अवसर का पुलिस कर्मियों को लाभ उठाना चाहिये, यही वक़्त है जब आप सेवा से लोगों का दिल जीत सकते हैं कठिन परिस्थितियों में ही आपके जज्बे की परीक्षा होती है जनता बहुत समझदार है इसलिए आप सिर्फ काम से ही जनता का दिल जीत सकते हैं भाषण से नहीं डीजीपी के आगमन के बाद पुलिसकर्मियों ने बताया कि फोन से भी बातें जब महा निर्देशक कर रहे थे तो हम लोगों का हौसला काफी बढ़ा हुआ था लेकिन आज जब खुद आकर हौसला बढ़ाएं तो ऐसा लग रहा है कि अब हम हर जंग जीत सकते हैं और लोगों की सेवा कर उनके दिलों में जगह कायम कर सकते हैं

Related posts

राष्ट्रीय एकता दिवस पर फुटबॉल मैच का आयोजन

ETV NEWS 24

कोरोना वायरस से हुई वरिष्ठ पत्रकार पंकज जी की मौत सरकार से मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाऐ जाने की माँग

admin

मुख्यमंत्री ने बिहारवासियों से की अपील, 5 अप्रैल को रात 9 बजे दीप जलाकर कोरोना संक्रमण के विरूद्ध एकजुटता प्रदर्षित करें

admin

Leave a Comment