ETV News 24
Other

कोरोना महामारी का इलाज लॉक डाउन सोशल डिस्टेंसीग: विशाखा सिंह

नगर परिषद में बन रहा हजारों लोग का भोजन

डेहरी ऑन सोन रोहतास

संवाददाता/मदन कुमार

नगर परिषद डेहरी डालमियानगर के मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना वायरस से ग्रसित है इस महामारी का इलाज और कुछ नहीं सिर्फ और सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग कथा लॉक डाउन का पालन हैं उन्होंने कहा कि हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना है साथ ही सरकार के दिए गए निर्देश का भी पालन करना हमारा कर्तव्य है साथिया में लॉक डाउन का पूरा पालन करना होगा। पार्षद ने कहा कि नगर परिषद की ओर से शहर के सभी वार्डों अस्पताल पब्लिक प्लेस सब्जी मंडी सहित विभिन्न जगहों पूरा सैनिटाइज किया जा रहा है वहीं पूरे शहर में फागिंग मशीन चलाया जा रहा है साथ ही साथ छोटे मशीन के द्वारा लारवा की दवा का भी छिड़काव किया जा रहा है उन्होंने कहा कि नगर परिषद में जहां एंट्री होता है उसके मुख्य द्वार पर भी सैनिटाइज किया जा रहा है साथ ही नगर परिषद और अनुमंडल प्रशासन के तत्वाधान में गरीब असहाय निर्धन लोगों को कम्युनिटी किचन का आयोजन कर भोजन की व्यवस्था की गई है जिसमें सुबह-शाम हजारों लोगों का भोजन बनता है उन्होंने कहा कि शहर में कोई गरीब भूखा नहीं रहेगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि महामारी से बचने की आवश्यकता है ,आपकी थोड़ी सी लापरवाही सभी लोगों को संकट में डाल सकती है उन्होंने कहा कि आप सभी लोग घर में रहे तथा जो लोग बाहर से आ रहे हैं ,उनका टेस्ट कराएं अपने बचे घर परिवार को बचाएं साथ ही देश को भी बचाएं। नगर परिषद की ओर से जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, उन्होंने इस महामारी में कार्य करने वाले जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस महामारी में जहां लॉक डाउन में सभी लोग घर पर है ,वही पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी तथा पत्रकार कोरोना युद्ध से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से युद्ध लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश एक साथ खड़ा दिख रहा है।

Related posts

मसौढ़ी में मामूली विवाद में धर में धुसकर विधवा और उसकी पुत्री को पीटा

admin

पत्नी की हत्या के आरोपी पति को दस साल की सजा,मामला दहेज हत्या का

ETV NEWS 24

आइसा कार्यकर्ताओं ने दुर्घटनाग्रस्त छात्राओं को पहुंचाया अस्पताल इलाज जारी

admin

Leave a Comment