रोहतास/बिहार
अपनी पत्नी की हत्या के मामले में पति को दस साल की सजा सुनाई गई हैं । अनीता की शादी 1998 मे डेहरी के गंगोली में रहने वाले बृजेश प्रकाश से हुई थी। बृजेश प्रकाश अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करते था । दहेज में जर्सी गाय और ₹10 हजार की मांग करते था । अनीता के पिता ने दामाद बृजेश प्रकाश पर हत्या करने, प्रताड़ित करने और शव को चोरी-छिपे जलाने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बृजेश प्रकाश पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव को जला दिया था ताकि साक्ष्य मिटा सकें। हत्या के मामले में 10 साल की सजा,साक्ष्य मिटाने के लिए 2 साल की सजा और दहेज प्रताड़ना के लिए भी 2 साल की सजा साथ साथ चलेगी ।