ETV News 24
Other

विज्ञान फाउंडेशन द्वारा धर्मपाल सत्यपाल लिमिटेड के सहयोग से गरीब परिवार को उपलब्ध कराया राशन किट

उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

लखनऊ – विज्ञान फाउंडेशन द्वारा धर्मपाल सत्यपाल लिमिटेड के सहयोग से लखनऊ जनपद के अलग-अलग 8 बस्तियों में 532 परिवारों को 24 किलो राशन का किट उपलब्ध करवाया जिसमें 10 किलो आटा, 10 किलो चावल , 2 किलोग्राम दाल, 1 किलोग्राम सरसों का तेल, 1 किलो नमक का पैकेट, 100 ग्राम मसाले का पैकेट तथा 2 डिटॉल साबुन शामिल थे। कोविद 19 महामारी के कारण पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति चल रही है जिसके चलते असंगठित क्षेत्र के मजदूरों शहरी गरीबों के ऊपर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ रहा है। असंगठित मजदूरों में खासकर दिहाड़ी मजदूर घरेलू कामगार महिलाएं रिक्शा चालक पटरी दुकानदार आज सभी को काम ना मिल पाने के कारण परिवार चलाना काफी मुश्किल हो गया है। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि प्रदेश में कोई भी गरीब भूखा ना रहे। इसके साथ साथ स्वयंसेवी संस्थाएं भी हर संभव प्रयास कर रही है कि कोई व्यक्ति भूखा ना रहे और उसकी जो भी मूलभूत जरूरतें हैं उनको उन तक पहुंचाया जा सके इसी कड़ी में विज्ञान फाउंडेशन धर्मपाल सत्यपाल लिमिटेड द्वारा कल्याणपुर बस्ती में 25 परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराया। वहीअकबरनगर बस्ती में100 परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया। जानकीपुरम सेक्टर 3, सेक्टर 6 सहित 100 परिवारों को राशन की उपलब्धि कराया गया। सर्वोदय नगर बस्ती में 40 परिवारों को तथा सुग्गामऊ के 100 प्रवासी परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराया गया जो मूल रूप से छत्तीसगढ़ बा बिहार के रहने वाले हैं । बस्तियों में जहां-जहां राशन किट वितरण किए गए वे लोग मुख्य रूप से या तो लेबर अड्डे से जाकर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग हैं। या दूसरे के घरों में झाड़ू पोछा करने वाली घरेलू कामगार महिलाएं हैं या पटरी दुकानदार हैं रिक्शा चालक के साथ शहरी गरीब हैं।

Related posts

सांस्कृतिक कार्यक्रम करने से आपसी भाईचारा बढ़ता है – मुखिया राजू सिंह

admin

मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित समीक्षा बैठक की

ETV NEWS 24

बालू लदे ट्रक ने दुल्हन ने चाचा को रौंदा घटनास्थल पर ही मौत

admin

Leave a Comment