ETV News 24
Other

आरा में पुलिस अफसर सस्पेंड, कोरोना में लापरवाही को लेकर बड़ी कार्रवाई

भोजपुर से रिद्धि कुमारी की रिपोर्ट

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार अब सचेत हो गई है. रविवार को सात नए मामले सामने आने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. आरा में भी कोरोना ने दस्तक दे दिया है. कोरोना के इस मामले से भोजपुर के प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक एक पॉजिटिव केस सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह मरीज भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड का रहने वाला है. इस मरीज की उम्र 25 साल बताई जा रही है.
एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
भोजपुर में कोरोना के इस मामले को लेकर कई बड़ी बातें जिले में सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं. जिसमें प्रशासनिक स्तर पर भी लापरवाही की बात कही जा रही है. कोरोना के इस केस में लापरवाही को देखते हुए भोजपुर पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने एक पुलिस अफसर के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. पुलिस अधीक्षक ने जीपी सार्जेंट राकेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. भोजपुर एसपी की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है. फर्स्ट बिहार झारखंड के साथ बातचीत में एसपी ने बताया कि बड़हरा के मामले को लेकर यह बड़ी कार्रवाई हुई है.
डीएम ने कहा- इलाका सील
भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने निलंबन की कार्रवाई को लेकर कहा कि पुलिस विभाग की ओर से एक्शन लिया गया है. उन्होंने कोरोना मरीज के मामले में इस बात की जानकारी दी कि भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के रामपुर गांव को सील कर दिया है. आरा सदर एसडीओ की ओर से जानकारी दी गई है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जो प्रोटोकॉल स्वास्थ्य विभाग की ओर से तय किये गए हैं. उसके आधारित 3 किलोमीटर की एरिया को सील कर दिया गया है. बड़हरा थानाध्यक्ष ने फर्स्ट बिहार झारखंड के साथ फोन पर हुई बातचीत में कहा कि बांस-बल्लों के सहारे इलाके को सील किय रविवार को मिले साथ पॉजिटिव मरीज बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को जब कुल 7 मरीज सामने आए हैं जिसमें बक्सर के दो और नालंदा के चार शामिल हैं इसके अलावा एक नया और पहला मामला भोजपुर जिले से सामने आया है स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की ओर से इस मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि की गई है

Related posts

बीआरसी में तालाबंदी कर शिक्षकों ने हड़ताल पर डटे रहने का संकल्प लिया

admin

कटिहार के एक निजी होटल में छात्र लोक समता पार्टी द्वरा आगामी चुनाव को लेकर की गई बैठक

admin

विपुल चैरिटी ट्रस्ट के सौजन्या से संस्थापक डाॅक्टर राजेश गौतम ने असहाय लोगों के लिए उठाया अनोखा कदम कहा नि:शुल्क करेंगे गरीबों का आपरेशन

admin

Leave a Comment