ETV News 24
Other

नगर परिषद के कम्युनिटी किचन में बने भोजन की जांच के  उपरांत ही गरीबों में बांटा जाता है : सुशील कुमार

प्रतिदिन अलग-अलग मीनू का भोजन बनता है: मनोज कुमार भारती

खाने की क्वालिटी उत्तम : अशोक कुमार

डेहरी ऑन सोन रोहतास

कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन में नगर परिषद डेहरी डालमियानगर के प्रांगण में अनुमंडल प्रशासन डेहरी एवं नगर परिषद डेहरी डालमियानगर के सौजन्य से निर्धन असहाय भिक्षुक निराश्रित व्यक्तियों के लिए सामुदायिक रसोई एवं आवास की व्यवस्था की गई। रविवार को कम्युनिटी किचन का निरीक्षण करने पहुंचे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार उन्होंने अपने उपस्थिति में खाना जांच करने के लिए नामित पदाधिकारी से खाना की जांच कराई। इस संबंध में उन्होंने कहां की लॉक डाउन को देखते हुए गरीब निर्धन असहाय भिक्षुक व्यक्तियों के भोजन के लिए यह व्यवस्था हमारे वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में अनुमंडल पदाधिकारी लाल ज्योति नाथ शाहदेव के मार्गदर्शन में कम्युनिटी किचन का शुभारंभ किया गया था, हम लोगों ने 27 मार्च से ही कम्युनिटी किचन की व्यवस्था कर खाने की गुणवत्ता की जांच के लिए नगर प्रबंधक मनोज कुमार भारती , प्रधान सहायक अशोक कुमार, को नामित किया गया है, जो प्रतिदिन सुबह शाम खाने की क्वालिटी जांच कर इसका सर्टिफिकेट देते हैं, उसके उपरांत ही सभी गरीबों में यह भोजन बांटा जाता है ।उन्होंने बताया कि इस किचन में प्रतिदिन लोग बढ़ रहे हैं शुरू में यहाँ तीन से 400 के करीब भोजन बनता था जो आज बढ़कर तेरह चौदह सौ हो गए हैं ।उन्होंने कम्युनिटी किचन में सहयोग करने वाले लोगों के प्रति आभार प्रकट किया तथा सहयोग की अपील भी की।

नगर प्रबंधक मनोज कुमार भारती ने कहा कि यहां प्रतिदिन हम लोग भोजन खाकर स्वयं जांच करते हैं यहाँ अलग-अलग मीनू का भोजन बनता है। प्रधान सहायक अशोक कुमार ने कहा कि नगर परिषद के कम्युनिटी किचन में बने भोजन की क्वालिटी उत्तम रहती है ।प्रतिदिन हम लोग स्वयं सुबह शाम खाने की गुणवत्ता की जांच करते हैं आज केक खाने में राजमा चावल दाल रोटी है।

Related posts

दुनिया जलवायु परिवर्तन पर अभी सोच रही है, जबकि बिहार में काम शुरू हो गया- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

admin

आगामी 19जनवरी को मानव श्रृंखला को लेकर एक बैठक किया गया

admin

भारत के 70वां संविधान दिवस के अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में संविधान की शपथ दिलायी गयी

ETV NEWS 24

Leave a Comment